
IIFA 2025: जयपुर में होगा बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड शो, जाने कौन करेगा होस्ट
Iifa 2025,Jaipur Will Host 25th Edition Of IIFA Awards: जयपुर में पहली बार बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो, IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड्स की मेजबानी राजस्थान करने जा रहा है। इस बार IIFA की सिल्वर जुबली ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर होगी।
Iifa 2025,Jaipur Will Host 25th Edition Of IIFA Awards।ऐसे में मार्च में जयपुर में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगने वाला है। जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित है और ये जयपुर के टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा।
पहली बार IIFA अवॉर्ड्स राजस्थान में होने जा रहा है। इस आयोजन को राजस्थान सरकार और IIFA के बीच हुए समझौते के तहत राज्य में टूरिज्म और फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसे राज्य के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा, “IIFA का जयपुर में होना हमारे पर्यटन को नई पहचान देगा और यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए माहौल भी तैयार करेगा।”
दो दिन का शानदार प्रोग्राम
यह इवेंट 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा।
- * 8 मार्च: IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स, जिसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहे बदलावों को सराहा जाएगा।
- * 9 मार्च: IIFA का ग्रैंड फिनाले, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे और इंडस्ट्री की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा।
इस बार के IIFA में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे स्टार्स शामिल होंगे। शाहरुख ने कहा, “IIFA सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दुनिया में खास है।