Bilaspur NewsChhattisgarh

गलत जानकारी देने वाले ठेकेदारों पर करें कार्रवाई..उप मुख्यमंत्री साव ने कहा..लगातार करें मानिटरिंग..जनता को करें जागरूक

अरूण साव ने दिया आदेश...गलत जानकारी पर करें सख्त कार्रवाई

बिलासपुर—-जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करें। गलत *गलत अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करें। निविदा निरस्त कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी करें। यह बातें उप मुख्यमंत्री ने पीएचई के कार्यों की समीक्षा के दौरान कही। अरूण साव ने कहा कि *भू-जल स्त्रोतों की रिचार्जिंग के लिए भू-जल संवर्धन के कार्य को प्राथमिकता से करने की जरूरत है। 
. उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। रायपुर स्थित नीर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अरूण साव ने अधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करे। गांवों में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति के लिए भू-जल स्त्रोतों को रिचार्ज करने भू-जल संवर्धन के कार्य को प्राथमिकता लिया जाए।
साव ने 12 समूह जल प्रदाय योजनाओं के टेंडर में ठेकेदारों की तरफ से गलत अनुभव प्रमाण पत्रों की पड़ताल करने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि  सही  जानकारी नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। बैठक में मंत्री ने क्रेडा (CREDA) अधिकारियों से कहा कि स्थापित किए जा रहे सोलर पंपों के मापदण्डों का पता लगाए। साथ ही लगातार मॉनिटरिंग करने को भी कहा।
उप मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि जहां जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण हो चुके हैं,। ऐसे स्थानों पर योजना का प्रचार-प्रसार कर जल उत्सव का आयोजन करने को कहा। ऐसा करने से अन्य गांव  के लोग योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। विभाग के मैदानी अमले को लगातार कार्यस्थलों का भ्रमण कर कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर नजर रखने का अरूण साव ने निर्देश दिया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागी सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की नल जल योजनाओं में भू-जल स्त्रोतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने विभागीय मशीनों के साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों में लगी मशीनों के लिए आगामी 15 नवम्बर तक की कार्ययोजना तैयार की गई है। मिशन के कार्यों का योजना के तहत लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
आपरेशन प्रहार...महुआ शराब के साथ पकड़ाया आरोपी...कार्रवाई में 12 लीटर मदिरा बरामद...आरोपी को भेजा गया जेल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close