Chhattisgarh

Saif Ali Khan case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया सैफ का संदिग्ध हमलावर, मुंबई पुलिस जल्द पूछताछ के लिए पहुंचेगी

Saif Ali Khan case।दुर्ग। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता saif ali khan पर हमला करने वाला संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

मुंबई पुलिस 16 जनवरी को तड़के उनके बांद्रा स्थित उनके घर पर saif ali Khan पर हुए हमले के बाद से उसे ढूंढ रही थी।

मुंबई पुलिस के इनपुट पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरपीएफ ने उसे ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में पकड़ा। आरोपी का नाम आकाश बताया जा रहा है। वह मुंबई पुलिस को चकमा देकर मुंबई के बांद्रा इलाके से दुर्ग पहुंच गया। जल्दी ही मुंबई पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

दुर्ग आरपीएफ के टीआई एस.के. सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उन्हें मुंबई पुलिस से एक फोटो प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोपी के दुर्ग की ओर आने की सूचना दी गई थी। इसके बाद आरपीएफ ने कई ट्रेनों में उसकी तलाश शुरू की और ज्ञानेश्वर एक्सप्रेस में उसे हिरासत में ले लिया।

वर्तमान में आरोपी आरपीएफ की कस्टडी में है। मुंबई पुलिस जल्द ही दुर्ग पहुंचेगी और आरोपी से पूछताछ करेगी।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के बांद्रा इलाके में 16 जनवरी को तड़के बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ था।

इस हमले में अभिनेता के शरीर पर चाकू के छह घाव आए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को उनकी कई सर्जरी करनी पड़ी।

इसके बाद मुंबई पुलिस ने अलर्ट मोड में आते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 35 से ज्यादा टीमों का गठन किया। पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी तैनात किया गया था, लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका।

5 अधीक्षण अभियंता इधर से उधर..पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी किया आदेश...वरूण राजपूत को बिलासपुर की जिम्मेदारी...

इस बीच आरोपी को बांद्रा स्टेशन के पास एक होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कपड़े बदलकर टहलते देखा गया। इसके बाद पुलिस फिर से तलाश में जुट गई थी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close