
Mohammed Shami: करियर में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका
Mohammed Shami।champions trophy के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. सारी चर्चा जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किए जाने को लेकर हो रही है.
इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Shami के रूप में आई है, जो पिछले कई महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे.
Mohammed Shami के लिए भी champions trophy में चुना जाना बेहद खास है क्योंकि अपने 12 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्हें पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा.
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार 18 जनवरी को मुंबई में champions trophy के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया. यही स्क्वॉड टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज का हिस्सा भी होगा.
इस स्क्वॉड में स्टार पेसर Mohammed Shami को भी जगह मिली है, जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया में लौट रहे हैं. शमी चोट के कारण पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त तक बाहर रहे थे.
हालांकि वनडे सीरीज से पहले शमी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे लेकिन नजरें सबकी चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हैं क्योंकि वनडे फॉर्मेट और आईसीसी टूर्नामेंट में उनका जलवा देखने को मिलता है.
सिर्फ इतना ही नहीं, 2013 में अपना डेब्यू करने वाले शमी पहली बार champions trophy में हिस्सा लेंगे. उन्हें 2013 में टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, जबकि 2017 में भी फिटनेस और फॉर्म के चलते वो बाहर रहे थे.
शमी की वापसी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है और उसकी ताकत बढ़ाने वाली है. चोट से पहले शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना कहर बरपाया था और सिर्फ 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे.
उन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेजी से 50 विकेट हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था.शमी की वापसी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि इन दोनों टीमों के खिलाफ शमी का वनडे रिकॉर्ड अच्छा है.
खास तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तो स्टार पेसर ने सिर्फ 14 मैच में ही 19.32 के एवरेज के साथ 37 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में लिए 7 विकेट भी शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच में 21 की औसत से 5 विकेट भी उनके नाम हैं. अब बस टीम इंडिया यही उम्मीद करेगी कि न सिर्फ वो फिट रहें, बल्कि पहले जैसी फॉर्म में भी रहें.
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी.