Chhattisgarh

5 अधीक्षण अभियंता इधर से उधर..पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी किया आदेश…वरूण राजपूत को बिलासपुर की जिम्मेदारी…

पंचायत मंत्रालय से अधीक्षण अभियंताओं की ट्रांसफर सूची जारी

1729789734047बिलासपुर—देर शाम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्थानांतरण सूची जारी कर पांच अधीक्षण अभियंताओं को इधर से उधर किया है। रायपुर अधीक्षण अभियंता वरूण कुमार राजपूत को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बिलासपुर मंडल की जिम्मेदारी मिली है। रायपुर में अब रायगढ़ अधीक्षण अभियंता कमल राम साहू जिम्मेदारी संभालेंगे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

 

 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय छत्तीसगढ़ ने देर शाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अधीक्षण अभियंताओं की स्थानांतरण सूची जारी किया है। रायपुर अधीक्षण अभियंता वरूण कुमार राजपूत अब बिलासपुर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। रायगढ़ मंडल अधीक्षण अभियंता कमल राम साहू को रायपुर भेजा गया है।

मंत्रालय ने रायपुर विभागीय मुख्यालय में पदस्थ सुनील नामदेव को स्थानांतरित कर रायगढ़ स्थित अधीक्षण अभियंता का जिम्मा दिया है।बस्तर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मुख्यालय भेजा गया है। अशोक कुमार को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मण्डल रायपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। अधीक्षण अभियंता पी.मोहन राव सोनी को अधीक्षण अभियन्ता बस्तर बनाया गया है। जानकारी हो कि इस समय पी.मोहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रकोष्ठ में मुख्य अभियंता की सेवा दे रहे है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिए गये  मोहलत के अन्दर पदभार ग्रहण कर शासन को अवगत कराएं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close