Bilaspur NewsChhattisgarh

हिन्दी भाषा मतलब राष्ट्र की धड़कन..समापन कार्यक्रम में बोले सीएमडी…हिन्दी में बेझिझक करें वार्तालाप…विजेताओं का किया सम्मान

बिलासपुर—एसईसीएल मुख्यालय  में हिंदी पखवाड़ा गरिमामय वातावरण में मनाया गया। 14 से शुरू होकर 28 सितम्बर के बीच हिन्दी भाषा को समृद्ध बनाने को लेकर प्रत्येक दिन अलग अलग स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने संबोधित किया। उन्होने कहा भारत बहुभाषा-भाषी राष्ट्र है । लेकिन हिंदी ही एकमात्र भाषा है जो भारत और भारतीयता को एकसूत्र में बांधकर रखती है। हिन्दी हमारे राष्ट्र की धड़कन है। इस दौरान सीएमडी ने पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं का सम्मान भी किया। 
14 से 28 के बीच एसईसीएल मुख्यालय में हिन्दी पखवाड़ा दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस दौरान हिन्दी भाषा को समृधद बनाने को लेकर प्रत्येक दिन अनेक कार्यक्रमों के अलावा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लिया। समापन कार्यक्रम का आयोजन 28 सितंबर वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन में किया गया। गरिमामय  कार्यक्रम को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेमसागर मिश्रा ने विशेष रूप से संबोधित किया।
 समापन कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि भारत बहुभाषा-भाषी राष्ट्र है । लेकिन हिंदी भारतीय एकता का प्रतीक है। हिन्दी ना केवल मधुर भाषा है। बल्कि पूरे देश को एक सूत्र में पिरोकर रखने की जिम्मेदारी निभाती है। हमें अपने दैनिक जीवन में हिन्दी का अधिकाधिक का ना केवल प्रयोग करना है। बल्कि हरसंभव प्रयास करना है कि कार्यालयीन कार्य भी हिन्दी में करे। अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि बिना झिझक हिन्दी में वार्तालाप करें। और गर्व महसूस करें कि हम हिन्दी में बोल रहे हैं।
डॉ. मिश्रा ने समापन कार्यक्रम के दौरान पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही प्रतिभागियों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
 समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निदेशक तकनीकी संचालन एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी  योजना/परियोजना फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक कार्मिक बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन के विशिष्ट आतिथ्य, उप महाप्रबंधक कार्मिक-प्रशासन/औद्योगिक संबंध मनीष कुमार श्रीवास्तव, विभिन्न विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों, एसईसीएल मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बोलेरो से आबकारी विभाग की 60 लाख की लूट...लूट के दौरान बदमाशों ने चालाई गोली.. गार्ड घायल..नाकाबन्दी कर आरोपियों की तलाश
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close