Bilaspur NewsChhattisgarh

200 करोड़ का सुपर स्पेशलिटी का एतिहासिक लोकार्पण..प्रधानमंत्री ने किया संबोधित…कहा..प्रगति के लिए देश का स्वस्थ्य रहना जरूरी..मुख्यमंत्री साय ने लिया सुविधाओं का जायजा

सेवा से समृद्धि और सुशासन का एक नया संकल्प हुआ पूरा...प्रधानमंत्री

बिलासपुर— प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदि वैदाचार्य धन्वतंतरी दिवस पर बिलासपुर के नाम प्रदेश वासियों को बडी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने वर्चुअली बहुप्रतीक्षित 200 करोड़ की लागत से तैयार मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया। 200 करोड़ की लागत से तैयार प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का फायदा ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि आसपास के राज्यों को भी मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की प्रगति के लिये देशवासियों को स्वस्थ्य रहना होगा। दुनिया के लोग योग और पंचकर्म के लिए भारत आते है। आने वाले समय में संख्या  बढ़ेगी। भारत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवदेनशीलता के साथ काम कर रही है। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संबोधित किया। अस्पताल का भ्रमण कर मल्टी सुपर स्पेशलिटी को प्रदेश का सबसे अत्याधुनिक अस्पताल बताया।
न्यायधानी को 200 करोड़ की सौगात
  धन्वतंरी दिवस पर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव सरकार की उपस्थिति में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिलासपुर में 200 करोड़ की लागत से तैयार मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि साय ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री बताया कि आज धनवंतरी और नौवां आयुर्वेद दिवस है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में न्यायधानी समेत प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी हैं। बिलासपुर स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। अस्पताल से न केवल बिलासपुर के आसपास के क्षेत्रों से बल्कि राज्य और राज्य के बाहर से आने वालों का इलाज होगा। खासकर सरगुजा संभाग से आनेवाले मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।
साय ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी और सुशासन के संकल्प के साथ विकास के सभी वादों को पूरा करने जा रही है। सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार समेत विकास के सभी आयामों पर हमारी सरकार  संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।
अब नहीं भटकना पड़ेगा
   उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने दुहरहाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 200 करोड़ की लागत तैयार मल्टीसुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण ठीक धनतेरस के पावन पर्व पर किया गया। जिला ही नहीं प्रदेश के लिए बहुत बड़ा तोहफा है।  क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। विधायक सुशांत शुक्ला ने अस्पताल के शुभारंभ को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया आयाम बताया।
 स्वागत भाषण अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने दिया। उन्होने कहा कि 200 करोड़ के लागत से तैयार करीब ढाई एकड़ में फैला मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 11 मंजिला है। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल में बिलासपुर समेत सरगुजा संभाग के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
मल्टीसुपर स्पेशलिटी..सुपर क्यों
  जानकारी देते चलें कि दूर-दराज के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने और  चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने को लेकर 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की शुरुआत की थी। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के फेस चार के तहत दो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत बिलासपुर में 200 करोड़ की लागत से बना सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एक है। 11 मंजिला  अस्पताल बिलासपुर का सबसे ऊंचा भवन है। अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, कलर डॉपलर टीएमटी मशीन जैसी सुविधाएं हैं। 240 बिस्तर वाले अस्पताल में 70 आईसीयू और आईसीसीयू बेड हगै। 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का भी निर्माण किया गया है। वर्तमान समय में अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, पल्मनोलॉजी और जनरल मेडिसिन समेत चार ओपीडी संचालित हैं। अस्पताल में ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब की भी सुविधा है।
मुख्यमंत्री साय ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 11 मंजिला भव्य अस्पताल भवन में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। सीटी स्कैन, एक्स रे, ब्लड बैंक पैथोलैब समेत कमोबेश सभी कक्ष का निरीक्षण किया।  स्वास्थ्य योजना अंतर्गत विभिन्न सामग्री और  प्रमाण पत्र का वितरण भी किया37 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्रायसिकल, दूरस्थ अंचलों में संचालन को लेकर दो बाइक एंबुलेंस, 5 सिकल कार्ड, 5 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।
सात स्वास्थ्य केन्द्रों का सम्मान
स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर गुणवत्ता को लेकर जिले के 07 केंद्रों को एन.क्यू.ए.एस प्रमाण पत्र प्रदान किया। इनमें जिला अस्पताल समेत 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगी कला, हरदी कला, नवागांव सलका और  03 उप स्वास्थ्य केंद्र मिट्ठू नवागांव, मझवानी, पेंडरवा शामिल है। एन.क्यू.ए.एस प्रमाण पत्र बेहतर स्वास्थ्य और  गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत नेशनल क्वालिटी सुपरवाइजरी कमिटी ने प्रदान किया जाता है।
जब अधिकारियों ने बताया 40 प्रतिशत काम पूरा...खुश हुए उप-मुख्यमंत्री साव..कहा,डीएमएफ,सीएसआर मद का करें उपयोग
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close