
Bilaspur NewsChhattisgarh
गणतंत्र दिवस पर अश्लील शेर-ओ-शायरी…वीडियो वायरल..डीईओ ने दिया जांच का आदेश…सच्चाई आने के बाद व्याख्यता स्वारथ लाल निबंलित
गणतंत्र दिवस के मंच से द्विअर्थी शायरी..पड़ गया भारी
बिलासपुर–मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी ने गणतंत्र दिवस के मंच से अश्लील शेर-ओ-शायरी करने के आरोप में व्याख्याता को निलंबित कर दिया है। निलंबित व्याख्याता का नाम स्वारथ लाल जायसवाल है। स्वारथ लाल जायसवाल शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर में पदस्थ हैं। स्वारथ लाल पर आरोप है कि मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दिअर्थी शेर ओ शायरी पेश किया है।
बताते चलें कि देश प्रदेश के साथ मुंगेली में भी गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता स्वारथ लाल जायसवाल ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वारथ लाल ने दिअर्थी शेर ओ शायरी पेश किया। किसी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो संज्ञान में आने के बाद डीईओ मुंगेली ने जांच का जिम्मा पांच सदस्यीय टीम को दिया।
जांच रिपोर्ट आने से पहले डीईओ ने विद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने स्टाफ और छात्र छात्राओं से संवाद किया। वीडियो को पुष्टि कराया। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर डीईओ ने स्वारथ लाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही आदेश जारी कर निलंबित व्याख्यता को जिला मुख्यालय से अटेच भी किया है। बहरहाल विभाग में निलंबन कार्रवाई और शेर ओ शायरी को लेकर जमकर चर्चा है।