
ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion
पंजाब राज्य की शराब बरामद…आबकारी टीम की कार्रवाई…47 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ वाहन जब्त..दोनो को भेजा गया जेल.
दो अलग अलग कार्रवाई में पंजाब राज्य की शराब बरामद
रायपुर—रायपुर आबकारी टीम ने अलग अलग जगह पर धावा बोलकर राज्य के बाहर की शराब बरामद किया है। टीम ने पंजाब राज्य की कुल 47 बोतल शराब जब्त किया है। इसके अलावा आरोपियों से दो पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया। दोनो को जेल दाखिल कराया गया है।
जिला कलेक्टर के आदेश पर रायपुर आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने दो अलग अलग स्थान से बाहरी राज्य का कुल 47 बोतल शराब जब्त किया है। सहायक आबकारी अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि 18 दिसम्बर को जानकारी मिली कि लोहार चौक वार्ड नम्बर 64 थाना पुरानीबस्ती में छापामार राज्य के बाहर का शऱाब खपाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही टीम ने कार्रवाई कर आरोपी सतीश कौशल को 8 बोतल विदेशी मदिरा रॉयल स्टैग और लायन्स व्हिस्की के गिरफ्तार किया। पकड़ी शराब पंजाब राज्य की है। सतीश कौशल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) का अपराध कायम किया गया। साथ ही दो पहिया वाहन भी बरामद किया गया है। आरोपी को जेल दाखिल कर्या गया है।
आशीष सिंह ने बताया कि इसी क्रम मे 19 दिसम्बर को कार्रवाई कर रामसागर निवासी दीपक खण्डेलवाल को पंजाब राज्य की शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के मकान से 39 बोतल विदेशी मदिरा रॉयल स्टैग और लायन्स व्हिस्की कब्जे में लिया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) का अपराध कायम कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेन्दनाथ तिवारी, डी.डी. पटेल,आशीष सिंह, वैभव मित्तल, रविशंकर पैकरा,जेबा खान समेत आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख और कौशल किशोर सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।