
ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
मुख्य खाईवाल समेत कुल 4 सटोरिया गिरफ्तार….सभी के खिलाफ अपराध दर्ज…आरोपियों से सट्टा पट्टी समेत नगद बरामद
अलग अलग कार्रवाई में चर्चित खाईवाल समेत चार गिरफ्तार
बिलासपुर—-सिरगिट्टी पुलिस ने आपरेशन प्रहार को अंजाम देते हुए सटोरियो को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार मुख्य खाईवाल धनलाल साहू ऊर्फ पेंटर समेत सभी आरोपियों को रंगे हाथ हारजीत पर दांव लगाते पकड़ा गया है। सभी आरोपियों से सट्टा समेत नगद बरामद किया गया है। सभी पर अलग अलग प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है।
सिरगिटटी पुलिस के अनुसार आपरेशन प्रहार के दौरान चर्चित खाईवाल धनलाल ऊर्फ पेंटर समेत तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले मुखबिर तंत्र से जानकारी मिली कि बाजार चौक, तिफरा, यदुनंदन नगर तिफरा, सब्जी मण्डी मंण्डी तिराहा रोड पर सरेआम सट्टा पट्टी काटा जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। आरोपियों से नगद करीब 22 हजार से अधिक रूपया जब्त किया गया। इसके अलावा आरोपियों से सट्टा पट्टी भी बरामद किया गया। सभी के खिलाफ धारा 6 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही की गयी है।
पकड़े गए सटोरियों का नाम यादव मोहल्ला निवासी संतोष कश्यप, विजय नगर निवासी पूरन लाल, आरके रेसीडेन्सी निवासी हेमंत दुबे और बाजार चौक निवासी धनलाल साहू है। सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपियों का बारात भी निकाला है।