
Bilaspur NewsChhattisgarh
मेहमान बनाकर महिला से सामुहिक बलात्कार..घेराबन्दी कर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार…पढ़ें किसने बनाया नाबालिग का अश्लील विडियों
मेहमान नवाजी के दौरान बेहोशी में दोनों ने किया बलात्कार
बिलासपुर–पुलिस ने सामूहिक बलात्कार मामले में मेहमान महिला से दुष्कर्म के बाद फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुपचुप तरीके से किसी से मिलने बिलासपुर आया था। जबकि दुष्कर्म का दूसरा आरोपी पहले से ही जेल में दाखिल है। पुलिस के अनुसार सीपत पुलिस ने नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देने वाले आरोपी को भी धर दबोचा है।
महिला मेहमान से सामुहिक बलात्कार
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने सरकन्डा थाना पहुंचकर अप्रैल 2024 में बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि परिवार के साथ रायपुर में रहती है। पड़ोस में रहने वाले सीताराम मीणा और सुनील श्रीवास्तव से पारिवारिक जान पहचान हुई। इसी दौरान दौरान दोनों पड़ोसी का बिलासपुर स्थानांतरण हो गया। जनवरी 2024 में दोनों ने बिलासपुर स्थित अपने घर घूमने के लिए बुलाया। बुलावे पर रविवार को बंधवापारा सरकण्डा सथित सीताराम मीणा के किराये के घर आयी।
पीड़िता ने बताया कि रात्रि करीब 9.30 बजे सभी ने खाना खाया। कुछ देर बाद सभी लोग सो गये। सुबह नींद खुलने पर मैने अपने आप को दूसरे कमरे में पाया। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि सीताराम मीणा और सुनील श्रीवास्तव ने बेहोशी के हालात में उसके साथ बालात्कार किया है।
पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद मामले को विवेचना में लिया। आरोपी सुनील श्रीवास्व को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। जबकि बलात्कार का दूसरा सीताराम मीणा फरार हो गया। फरार आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत विवेचना जारी रखा गया। साथ ही पतासाजी अभियान को तेज किया गया।
20 जनवरी .2025 को जानकारी मिली कि फरार आरोपी सीताराम अपने साथी से मिल बिलासपुर आया है। खबर मिलते ही पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को अवगत कराया गया। कप्तान के आदेश पर टीम तैयार कर घेराबन्दी के बाद आरोपी सीताराम मीणा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी बलात्कार का जुर्म कबूल किया। विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी सीताराम मूलरूप से देवपुर राजस्थान राज्य का रहने वाला है।
नाबालिक लड़की का शोषण..फरारी गिरफ्तार
सीपत पुलिस के अनुसार नाबालिग ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का निवासी विकास सूर्यवंशी 24 अक्टूबर 24 को फोन कर अपने घर बुलाया। पीडिता ने बताया कि आरोपी ने अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल की धमकी देकर छेड़छाड़ और शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। जानकारी मिलने के बाद आरोपी गिरफ्तारी से बचने फरार हो गया। लगातार पता साजी के बाद विकास सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।