
Bilaspur NewsChhattisgarh
सुविधाजनक और सुरक्षित है लीडलेस पेसमेकर…हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ.श्यामल ने बताया..अपोलो ने किया नई तकनिकी से मरीज का जीवन आसान
लीड लेस पेस मेकर से तनाव मुक्त होगा जीवन
बिलासपुर—लीड लेस पेसमेकर ह्रदय की सेहत के लिए वरदान साबित हो रहा है। खुशी की बात है कि अपोलो अस्पताल अपने मरीजों को लीड लेस पेसमेकर की विश्वस्तरीय सुविधा देने में पूरी तरह सक्षम है। चिकित्सा जगत में अपोलो संस्थान हमेशा की तरह एक बार फिर संकल्प के साथ नई तकनीक का ना केवल उपयोग किया है। लीड लेस पेसमेकर स्थापित कर 83 साल के मरीज को नया जीवन दिया है। यह बातें मशहूर कार्डियोलाजिस्ट डॉ.सामल ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। तेजी से हो रहे बदलाव के बीच एक नाम लीड लेस पेसमेकर का भी है। अपोलो प्रदेश का ऐसा संस्थान बन गया है जहां लीड लेस पेसमेकर आपरेशन बहुत सहजता से किया जा रहा है।
अपोलो को सेवा दे रहे में प्रदेश के मशहूर कार्डियोलाजिस्ट डा. सामल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सामल ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में एक उम्र दराज मरीज को लीड लेस पेसमेकर सफलतापूर्वक स्थापित किया है। ईलाज के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ और सामान्य जिन्दगी जी रहा है। लीड लेस पेसमेकर ह्रदय की धड़कन को नियंत्रित करने का नवीनतम और सुरक्षित तरीका है। निश्चित रूप से रोगियों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
सवाल जवाब के दौरान डॉ.श्यामल ने बताया कि सामान्य लीड पेसमेकर की तुलना में लीड लेस पैक पेसमेकर के बहुत लाभ हैं। लीड लेस पेसमेकर में वायर ना होने की वजह से संक्रमण का खतरा बहुत ही कम है। सामान्य लीड पेसमेकर की तुलना में लीड लेस पेसमेकर को हृदय में आसानी से स्थापित किया जाता है। सामान्य पेसमेकर की तुलना में नया पेसमेकर में जोखि कम है।
डॉ..सामल बताया कि अपोलो हॉस्पिटल ने 83 वर्षीय महिला ने हृदय की अनियंत्रित धड़कन की समस्या को लीड लेस पेसमेकर से दूर किया। । परीक्षण के बाद मरीज को लीड लेस पेसमेकर सफलतापूर्वक लगाया गया। आज मरीज की जिन्दगी तुलनातम्क रूप से बेहतर है। दैनिक क्रियाकलाप बहुत आसान हो गया है। जहां एक तरफ सामान्य पेसमेकर को सर्जरी के माध्यम से त्वचा के नीचे लगाया जाता है । तो लीड लेस पेसमेकर को एक छोटे से छेद से हृदय के भीतर स्थापित किया जाता है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी का तेजी से विकास हुआ है। उम्र के इस पड़ाव में किसी भी वरिष्ठ नागरिक के लिए लीड लेस पेसमेकर बहुत बड़ा वरदान है। डॉ अनिल गुप्ता , चिकित्सा अधीक्षक अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन सेवाओं के लिए 24 * 7 उपलब्ध है । अस्पताल में कुशल प्रशिक्षित चिकित्सक और नर्स स्टाफ एक टीम के रूप में मरीजों को अनपी सेवाएं दे रही है।त्र वार्ता को अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग डॉक्टर एमपी सामल, अरनव राहा, संस्था प्रमुख, डॉक्टर अनिल गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक ने भी संबोधित किया।