Bilaspur News
संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई…प्रशासन ने पीपल दा ढाबा को किया सील…तहसीलदार ने बताया…छानबीन में अनियमितता की खुल गयी पोल
राजमार्ग पर संचालित ढाबा पर प्रशासन ने लटकाया ताला
बिलासपुर—ढाबा में शराब की अवैध बिक्री की शिकायत पर मुंगेली पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने धावा बोला। शराबखोरी, मारपीट और घरेलु सिलेन्डर के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ पीपल दा ढाबा को सील किया है। तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया ढाबा का अवैध संचालन को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। छानबीन के दौरान भारी अनियमितता को दर्ज किया गया। साथ ही कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
मुंगेली जिला तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि सरगांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित पीपल दा ढाबा की लगातार शिकायत मिल रही थी। 17 अक्टूबर की रात्रि करीब 12 बजे दीपक साहू , दीपक शर्मा के बीच लड़ाई का मामला सामने आया। जिसके कारण आस पास के क्षेत्र में तनाव की स्थित उत्पन्न हो गयी। मारपीट की घटना को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया। ढाबा में आे दिन होने वाली लड़ाई झगड़ा और शराबखोरी के खिलाफ पुलिस टीम के साथ राजस्व प्रशासन ने ढाबा पर धावा बोला।
तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि छानबीन के दौरान ढाबा में भारी अनियमिता को दर्ज किया गया। ढाबे में घरेलू सिलेंडर का उपयोग करना पाया गया। ढाबे के आसपास शराब खरीदी बिक्री की बात सामने आयी। आए दिन मारपीट लड़ाई झगड़ा की शिकायत मिली। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पीपल दा ढाबा को सील किया गया।