
पुलिस से झूमा झटकी…सरकारी वाहन में तोड़फोड़….दो आरक्षक घायल…घटना के बाद फरार नाबालिग समेत 10 गिरप्तार
देर रात तक डीजे विवाद पर हुआ तमाशा
अमर अग्रवाल ने बर्जेस स्कूल, बिलासपुर में किया पौधरोपण
पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ अनिवार्य – अमर
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अमर अग्रवाल ने आज बर्जेस स्कूल, बिलासपुर में पौधरोपण अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण के महत्व और पेड़ों की अनिवार्यता पर बल देते हुए शहरवासियों को जागरूक किया।
अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संकट एक गंभीर मुद्दा बन गया है, और इसका समाधान सिर्फ पेड़ों की संख्या बढ़ाने से ही संभव है। उन्होंने बताया कि पेड़ न केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं, बल्कि वे पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित रखने, जलवायु परिवर्तन से लड़ने, और जैव विविधता को संरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में बर्जेस स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। अमर अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के बच्चों को इस प्रकार के अभियान में शामिल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे वे प्रारंभिक अवस्था से ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी समझते हैं और भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक नागरिक बनते हैं।
उन्होंने बिलासपुरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों, गार्डन, और सामुदायिक स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखें ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वस्थ वातावरण तैयार हो सके।
अमर अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों को संदेश दिया कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़ा बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि हर एक पौधा जो आज लगाया जाएगा, भविष्य में एक विशाल वृक्ष बनकर न केवल हमारी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा देगा, बल्कि उनकी सुरक्षा भी करेगा।
प्रति,
संपादक महोदय / ब्यूरो प्रमुख
दैनिक…………..
सादर प्रकाशनार्थ
=============
संवाद केंद्र
कार्यालय श्री अमर अग्रवाल
राजेन्द्र नगर बिलासपुर
बिलासपुर (छ ग)
होदय,
कृपया “प्रेस विज्ञप्ति –
एक्सएलआरआई जमशेदपुर नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसईज में एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास का विशिष्ट आतिथ्य” विषयक प्रेस विज्ञप्ति फोटोग्राफ सहित संलग्न है। कृपया समुचित कवरेज के आग्रह सहित।
डॉ सनीश चंद्र
जनसंपर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर
मो – 9425531813
एक्सएलआरआई जमशेदपुर नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसईज में एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास का विशिष्ट आतिथ्य
औद्योगिक संबंध व कार्मिक विषयों पर प्रशिक्षण के लिए प्रतिष्ठित संस्थान एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा आयोजित नेशनल कान्क्लेव फार सेन्ट्रल पब्लिक सेक्टर इन्टरप्राईजेज में एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास ने भाग लिया। वे कान्क्लेव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रहे।
यह दो दिवसीय कान्क्लेव 26-27 अगस्त को एक्सएलआरआई के जमशेदपुर कैम्पस में आयोजित किया गया। दो दिवसीय कान्क्लेव की थीम एचआर फार दी ग्रेटर गुड थी। इसमें सामाजिक जवाबदेही, कर्मचारी कल्याण, हाई परफारमेंस वर्क प्रणाली, गवर्नेन्स व एथिक्स, पर्यावरणीय सचेतता आदि प्रमुख विचार बिन्दु रहे। दो दिवसीय कान्क्लेव विभिन्न सत्र व व्याख्यानों में विभाजित रहा, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शीर्ष अधिकारीगण, कार्मिक नेतृत्व, कार्मिक संवर्ग के अधिकारीगण आदि ने हिस्सा लिया।