Bilaspur News

बच्चों ने बताया नहीं मिलता नाश्ता..जरूरी सामान भी नहीं दिया जाता…कलेक्टर ने लिया एक्शन..छात्रावास अधीक्षक निलंबित

छात्रावास के बच्चों ने बताई पीड़ा...कलेक्टर ने लिया एक्शन

बिलासपुर—तखतपुर विकासखण्ड के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेलसरी अधीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय को कलेक्टर अवनीश शरण ने आदेश जारी कर निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि छात्रावास अधीक्षक पिछले कई महीने से ना केवल संस्थान से गायब है। बल्कि लापरवाही को लेकर गंभीर आरोप भी है।
 कलेक्टर अवनीश शरण ने लगातार मिल रही शिकायत और जांच प्रतिवेदन को गंभीरता से लेते हुए प्री मैट्रिक छात्रवास अधीक्षख बेलसरी तखतपुर को निलंबित कर दिया है। निलंबित छात्रवासा अधीक्षक का नाम देवेन्द्र पाण्डेय हैं। जानकारी देते चलें कि अधीक्षक पाण्डेय हमेशा संस्था के निरीक्षण के दौरान गायब पाए गये।
पूछताछ के दौरान जांच टीम को छात्रावास के बच्चों ने बताया कि उन्हें समय पर रना तो नाश्ता दिया जाता है..और ना ही भोजन। इसके अलवा अन्य आवश्यक सामग्री भी छात्रावास में नहीं है। लगातार समझाइश के बाद भी अधीक्षक अपनी आदतों से बाज नहीं आया। मामले में कलेक्टर ने जांच का आदेश दिया। जांज प्रतिवेदन में बताया गया कि छात्रावास अधीक्षक वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों  को कभी भी गंभीरता से नहीं लेता है।
मामले में नोटिस भी जारी किया गया। बावजूद इसके देवेन्द्र पाण्डेय ने जवाब नहीं दिय। कलेक्टर ने देवेन्द्र पाण्डेय को सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत निलंबित कर दिया।  गया है। उनका इस दौरान मुख्यालय एसीटीडब्ल्यू कार्यालय बिलासपुर होगा। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
CG NEWS:बिलासपुर नगर निगम के वार्डों का आरक्षण, देखिए - किस वार्ड से कौन लड़ सकेगा चुनाव.... ?

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close