
ChhattisgarhBilaspur News
मांदर की थाप पर…थिरके प्रमुख सचिव और कलेक्टर…सुनी आदिवासियों की अनसुनी कहानी..और बच्चों का कराया अन्नप्राशन
सोलर एनर्जी से होगा अस्पताल का संचालन
बिलासपुर—संगीत का ककहरा जाने या नही जाने…लय और ताल में वह ताकत है जो बेजान में भी जान डाल दे। फिर आम हो या खास ..मांदर की थाप पर पैर थिरकना निश्चित है। ऐसा ही देखने को मिला पीएम जनधन योजना के तहत करका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान । जब आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और कलेक्टर अवनीश शरण का स्वागत बैगा और आदिवासी समाज के लोगों ने मांदर की थाप पर किया। फिर क्या था दोनो अधिकारियों को आम बनने में समय नहीं लगा। दोनों अधिकारी मांदर की लय और ताल पर खुद के पैर को नहीं रोक सके।
खबर आदिवासी बहुल्य गांव करका से है। आदिम जाति एवं अनुसूचित जन जाति विकास विभाग के प्रमुख सोनमणी बोरा मंगलवार को पीएम जनमन योजना की प्रगति देखने करका स्स्थित आयोजित शिविर पहुचे। निरीक्षण के पहले योजना का लाभ उठाने शिविर में पहुंचे बैगा और बिरहोर आदिवासियों ने मांदर की थाप पर सोनमणि बोरा और कलेक्टर अवनीश का पारम्परिक नृत्य और बाजे गाजे के साथ जमकर स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर और प्रमुख सचिव खुद को नहीं रोक सके।
शिविर में प्रमुख सचिव ने बैगा और बिरहार आदिवासियों की विकास की कहानी सुनी। दोनों आलाधिकारियों ने कुरदर में बालक आश्रम का भी निरीक्षण किया। बच्चों से चर्चा कर सुविधाओं का पता लगाया। शिविर में पीएम जनमन योजना के तहत बैगाऔर बिरहोर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित कर प्रामण पत्र और अन्य सामग्री का वितरण भी किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान विशेष रूप से मौजूद थे।
पारम्परिक नृत्य और मांदर से स्वागत
शिविर में मांदर की थाप पर बैगा और बिरहोर जनजाति ने पारंपरिक नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत सोनमणि बोरा ने आदिवासी समाज की बहुरंगी संस्कृति और कला जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि समय के साथ हमारा आदिवासी समाज विकास की गति में तेजी से आगे आया है। बोरा ने कहा कि पीएम जनमन योजना से पीव्हीटीजी महान योजना से हितग्राहियों के जीवन में तेजी से खुशाहाली आ रही है।
इस दौरान बोरा ने अधिकारियों से अभियान को सफल बनाने में शत-प्रतिशत झोंकने की बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रकृति के निकट रहने वाली जनजातियों को सभी योजनाओं को फायदा दिलाना है। योजना से बैगा बिरहोर समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है।
प्रमुख सचिव,कलेक्टर ने कराया अन्नप्राशन
कलेक्टर अवनीश शरण ने पीएम जनमन योजना के तहत अब तक किए गए कार्याे के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाने की सभी अपील की। शिविर में प्रमुख सचिव और कलेक्टर ने बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। आयुष्मान कार्ड और कृषि उपकरण समेत समूह की महिलाओं को चेक दियार। योजनाओं का लाभ मिलने से पीव्हीटीजी हितग्राहियों के चेहरे प्रसन्न दिखाई दिये।
बालक आश्रम का निरीक्षण
शिविर के बाद प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और कलेक्टर ने कुरदर स्थित आदिवासी बालक आश्रम का निरीक्षण किया। बच्चों से चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली। किचन, टॉयलेट समेत पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। साफ सफाई पर ध्यान रखने को कहा।
कुरदर अस्पताल का निरीक्षण
सचिव सोनमणि बोरा ने पीएम जनमन योजना के तहत संचालित ग्राम करका स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया। नयी साज-सज्जा और सुविधाओं के साथ अस्पताल का उद्घाटन किया। बाइक और एम्बुलेंस व्यास्था का सोममणी वोरी ने जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल से कुरदर समेत आस पास के गांव में रहने वाले 400 से ज्यादा मरीजों अस्पताल का लाभ ले सकेंगे। प्रमुख सचिव ने अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।
सोलर एनर्जी से संचालित होगा काम
जानकारी देते चलें कि करका समें पीएम जनमन योजना के तहत 3.6 किलो वॉट क्षमता के ऑफग्रिड सौर संयंत्र के जरिए अस्पताल का संचालन किया जाता है। अस्पताल में सेपरेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशेन के जरिए 15 नग एलईडी बल्ब, 05 नग बीएलडीसी पंखा, 02 नग स्ट्रीट लाईट और 3 पॉवर प्लग स्थापित किया गया है। अस्पताल में दिन रात लाईट पंखा सोलर से ही कार्य होगा। इससे इलाज कराने पहुंचे ग्रामीणों को बिजली संबधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अस्पातल में 24 घंटे बोर से पानी आपूर्ति की व्यवस्था है। अस्पताल में एएनएम समेत अन्य पूरे स्टाफ की भरती की गयी है।
सचिव सोनमणी बोरा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिलासाताल में पीपल का पौधा लगाया। कलेक्टर अवनीश शरण, डीएफओ सत्यदेव शर्मा और सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान ने भी पौधरोपण किया।