Bilaspur NewsIndia News

आबकारी विभाग की जम्बो कार्रवाई…सवा करोड़ की भूटान की अंग्रेजी मदिरा बरामद..कुल 1 करोड़ 60 लाख का सामान जब्त..दो आरोपी गिरफ्तार..पंकज और जय बघेल की तलाश

बिलासपुर के आरोपी पंकज सिंह और जय बघेल ने दिया मिलकर अंजाम

बिलासपुर—जिला आबकारी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब सवा करोड़ की विदेशी मदिरा समेत कन्टेनर और क्रेटा को मिलकर कुल एक करोड़ 60 लाख का सामान बरामद किया है।
 
आबकारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कलेक्टर के आदेश और मुखबीर की सूचना पर छतौना ग्राम में करीब 4 बजे के आस पास छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बरामद विदेशी मदिरा को गोवा से भूटान देश ले जाया जा रहा था।  इसी दौरान आबकारी की संयुक्त टीम ने अंग्रेजी शराब से भरे कन्टेनर को छतौना के करीब धर दबोचा।
 
सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कन्टेनर समेत ड्रायवर शिव कुमार सोनी और शराब डिलेवरी करने वाले व्यक्ति रवि शर्मा को पूछताछ के लिये कन्ट्रोल रूम लाया गया।
 
ड्रायवर ने बताया कि वह अम्बाला का रहनेै वाला है। शराब की डिलेवरी करने वाले ने जानकारी दी कि वह ग्रेटर नोयडा का रहने वाला है। नवनीत तिवारी ने जानकारी दी कि कन्टेनर और क्रेटा कार छानबीन के दौरान ब्लेैक डाट कम्पनी की  1000 पेटी से अधिक विदेशी मदिरा को बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब सवा करोड़ रूपयों से अधिक है। बरा्मद शराब का नाम ब्लैक डॉट है।
 
 नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि बरामद कन्टेनर हरियाणा का है। मालिक का नाम बलदेव सिंह है। गाड़ी का नम्बर एचआर-68-क्यू 4175 है। जबकि बरामद क्रेटा कार का नम्बर यूपी 38 एक्स4803 है।
 
नवनीत तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शराब चुनाव में खपाने के लिए लाया गया है। आरोपियों ने बताया कि बिलासपुर में पंकज और जय बघेल के कहने पर ही  भूटान की फर्जी परमिट पर शराब बिलासपुर लेकर आए है। दोनो आरोपियों की आबकारी विभाग गंभीरता के साथ तलाश कर रही है। नवनीत ने जानकारी दिया कि पंकज सिंह का नाम शराब तस्करी में बार बार सामने आया है। जबकि जय बघेल आबकारी विभाग में दो तीन साल पहले सुपरवाइजर का काम करता था। दोनो ने ही आरोपी भूटान के नाम पर फर्जी परमिट के सहारे  गोवा से अंग्रेजी शराब बिलासपुर लेकर आए हैं।
 
 प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्टेट फ्लाइंग टीम और डिविजनल फ्लाइंग टीम ने जिला आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापामारी को अंजाम दिया है। मुखबीर की सूचना और कलेक्टर आदेश के बाद टीम ने छतौना अमसेना के पास कन्टेनर की छेराबन्दी कर छानबीन को अंजाम दिया। इस दौरान जानकारी मिली कि गाड़ी संदिग्ध है। और परमिट भी फर्जी है। साथ ही ब्लैक डाट शराब की बोतलों में भी होलोग्राम नहीं पाया गया। इसके बाद ड्रायवर,कन्टेनर,ड्रायवर,डिलेवरी करने वाले व्यक्ति समेत क्रेटा कार को कन्ट्रोल रूम लाया गया। 
 
 फिलहाल सभी दोनो आरोपियों से पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पंकज सिंह और जय बघेल की तलाश भी हो रही है। गिरफ्तार किया गया है.. कंटेनर के अलावा एक क्रेटा भी जप्त किया गया है.. आबकारी अधिकारी ने बताया कि क्रेटा गाड़ी  का इस्तेमाल जगह-जगह शराब उतारने के लिए किया जा रहा था।
 
नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि सम्पूर्ण कार्रवाई में स्टेट फ्लाइंग स्काट टीम, संभागीय टीम और जिला आबकारी टीम की अहम् भूमिका रही है। साथ ही कलेक्टर अवनीश शरण का विशेष निर्देश रहा है।
 
https://youtu.be/FMct0vknWHg?si=Dq7qSvovtfgIXCUo
Chhattisgarh cabinet meeting: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 19 जनवरी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close