Bilaspur News

सफाई कर्मियों के लिए हेल्थ कैंप,253 कर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जो हमें रखते है स्वस्थ्य,उनके सेहत की गई जांच

बिलासपुर- नगर निगम के सफाईकर्मी,जो शहर को साफ और नागरिकों को स्वस्थ्य रखने में महती जिम्मेदारी निभाते हैं,उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए निगम कमिश्नर  अमित कुमार के निर्देश पर नगर पालिक निगम बिलासपुर हैल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है। जिसके तहत आज एसआरएलएम सेंटर कुंद्रापारा,सकरी,छठघाट और जोन 8 कार्यालय में मेडिकल मोबाइल यूनिट के ज़रिए 253 सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
इस दौरान 148 सफाईकर्मी ऐसे पाएं गए जिन्हें आवश्यक जांच की जरूरत महसूस की गई,इन सफाई कर्मियों का मेडिकल मोबाइल यूनिट में निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया और ऐसे ही 243 सफाईर्मियों को निःशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया।
11 जनवरी को बाकी के बचे हुए सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा,इसके लिए देवरीखुर्द और बहतराई के एसआरएलएम सेंटर में मेडिकल मोबाइल यूनिट तैनात किया जाएगा।
विदित है की पूरे शहर को स्वच्छ रखने की महती जिम्मेदारी हमारे सफाई मित्र उठाते हैं,उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे यही प्राथमिकता है।
बारिश में,ठंड में गर्मी में किसी भी मौसम में सफाई मित्र कचरे और गंदगी के ढेर में अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करते है,इस महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करने वाले कर्मियों के लिए नगर निगम कैंप का आयोजन कर रहा है।
कलेक्टर अवनीश ने दिखाया कड़ा रूख..DMF निर्माण कार्यों को किया निरस्त..कहा..सीईओ होंगे भ्रष्टाचार के लिए सीधे जिम्मेदार

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close