
केन्द्रीय जीएसटी टीम का बडा छापा..आधा दर्जन अधिकारियों ने बोला तम्बाकू के थोक विक्रेता के ठिकाने पर धावा..बन्द कमरे में चल रही कारवाई
तंबाखू थोक विक्रेता के घर जीएसटी की रेड
बिलासपुर ..सेंट्रल जीएसटी टीम ने आज करीब 12:00 के आसपास सरकंडा स्थित तंबाकू व्यवसायी के ठिकाने पर छापा मारा है। करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार जीएसटी अधिकारी और कर्मचारी यकायक करीब 12:00 बजे सरकंडा पहुंचे.. हुंडई चौक के आगे स्थित ताकत दास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी के ठिकाने पर पहुंचे । गाड़ियों में सवार अधिकारी और कर्मचारी कंपनी का दरवाजा खोलकर सीधे अंदर दाखिल हो गए.. और तुरंत गेट भी बंद कर दिया।
केंद्रीय जीएसटी टीम ने आज आधा दर्जन कर्मचारियों के साथ सरकंडा स्थित तंबाकू व्यव्यवसाी के ठिकाने पर छापा मारा ह.. बताया जा रहा है कि तंबाकू व्यावसायी का नाम संजय आहूजा हैं..क्षेत्र के सबसे बड़े रिटेलर और तंबाकू के थोक विक्रेता है ।
जीएसटी टीम को सूत्रों से लगातार टैक्स चोरी की जानकारी मिल रही थी । ठीक बजट के दिन जब पूरा शहर देश के बजट में व्यस्त था..ठीक उसी समय जीएसटी की टीम ने कंपनी पर धावा बोला..इसके बाद दरवाजा बंद कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.है…बहरहाल अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैँ…बंद कमरें में क्या कुछ मिला फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकीं है…
जानकारी देते चले की तंबाकू कंपनी कार्यालय और व्यावसायिक का घर एक ही जगह है। टीम दोनों ही जगह जांच पड़ताल की कार्रवाई कर रही है। थोक और रिटेलर का कारोबार यहीं से किया जाता है।