Chhattisgarh

गरियाबंद मुठभेड़ : IG Raipur रेंज Amresh Mishra बोले- सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली किए ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार रात से नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में छह महिलाओं के शवों को भी बरामद किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

IG Raipur रेंज Amresh Mishra ने बताया कि 19 जनवरी की शाम से मुठभेड़ शुरू हुई थी। अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 17 हथियार भी बरामद किए गए हैं, साथ करीब दो दर्जन से अधिक आईईडी को भी निष्क्रिय किया गया है।

ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जंगलों में अभियान लगातार जारी है। उन्होंने मुठभेड़ के बारे में बताया, “मौके से कई हथियार बरामद हुए हैं और जो सूचनाएं मिली हैं, उसके मुताबिक मुठभेड़ के दौरान कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने के सबूत मिले हैं।”

नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा, “छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक और पुलिस मुख्यालय स्तर पर कुछ सूचना प्राप्त हुई थी।

मैं खुद इसमें शामिल था, जिसके बाद योजना बनाई गई और उसके बाद छत्तीसगढ़ के सुरक्षाकर्मियों की मदद के लिए ओडिशा की फोर्स का भी सहयोग मांगा गया था, लेकिन योजना स्तर पर वह शामिल नहीं थे। हालांकि, बाद में वहां से भी मदद आई और इसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।”

मृत नक्सलियों की संख्या बढ़ने पर उन्होंने कहा, “अक्सर देखते हैं कि नक्सली एनकाउंटर में जितने भी शव बरामद होते हैं, मरने वालों की संख्या उससे भी ज्यादा होती है।” गरियाबंद में नक्सलियों की गतिविधियों को अचानक से बढ़ने पर आईजी रेंज ने कहा, “यह नक्सली यहां रहा करते थे और वह यहां पर काफी प्रभावी थे। इनका बस्तर से आवागमन बना रहता है।”

CG Paddy Purchase-धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने वाले नोडल अधिकारियों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

मुठभेड़ गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के घने जंगलों में हुई है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। जानकारी के अनुसार, इस इलाके में 50 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे, जिनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। फिलहाल सुरक्षाबलों ने जंगल के हर कोने में तलाशी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close