Chhattisgarheducation
Education News: प्रथम नियुक्ति और संविलियन आदेश की सत्यापित प्रति को लेकर DEO ने मांगी जानकारी
Education News।प्रथम नियुक्ति और संविलियन आदेश की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सभी प्राचार्यों को पत्र लिखा है।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
जारी पत्र में उल्लेख है कि जिले में कार्यरत कई सहायक शिक्षकों / शिक्षकों/ व्याख्याताओं (एल.बी. संवर्ग) के द्वारा प्रथम क्रमोन्नति और द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने के संबंध में उच्च न्यायालय में विभिन्न याचिकाएं प्रस्तुत की गई है ।
उच्चन्यायालय के पारित आदेश के अनुक्रम में प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण किया जाना है कर्मचारियों की प्रथम नियुक्ति आदेश एवंसंविलयन आदेश की सत्यापित – प्रति (संस्था प्रमुख द्वारा ) विशेष वाहक के माध्यम से तेरह जनवरी तक देना होगा ।