Chhattisgarheducation
Teacher promotion: व्याख्याता पदोन्नति को लेकर डीपीआई ने मांगी जानकारी
Teacher promotion।व्याख्याता प्रमोशन की प्रक्रिया को लेकर डीपीआई ने जानकारी मांगी है। मिली जानकारी अनुसार डीपीआई ने सभी जेडी को पत्र जारी कर गोपनीय चरित्रावली व चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
Teacher promotion।डीपीआई ने अपने पत्र में कहा है कि प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/शिक्षक ई/टी संवंर्ग से व्याख्याता के पद पर पदोन्नति की कार्रवाई की जानी है। 10 जनवरी तक पदोन्नति के प्रस्ताव डीपीआई ने मांगे हैं।
व्याख्याता पद पर पदोन्नति के संबंध में 1 अप्रैल 2023 की तिथि से जारी वरिष्ठता सूची के अनुसार केवल बीएड एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यताधारियों की गोपनीयता चरित्रावली एवं अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया है।