डीईओ की कार्रवाई, दो प्रधान पाठक हुए निलंबित
![डीईओ की कार्रवाई, दो प्रधान पाठक हुए निलंबित 1 गरीब बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश दिला रही सरकार, पहले चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन आए,CG School Timing, CG News, Shikshak News, School Education, education news,](https://cgwall.com/wp-content/uploads/2024/07/education-news-july-cgwall-index.jpg)
रायपुर। डोंगरगांव ब्लॉक में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रवास बघेल ने औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की लापरवाही पर सख्त कदम उठाए हैं।
लंबे समय से बिना सूचना अनुपस्थित रहने और शासकीय आदेशों का पालन न करने के कारण दो प्रधान पाठकों को निलंबित कर दिया गया है।
सुखदेव राम लाउत्रे, जो शासकीय प्राथमिक शाला पथरा टोला में कार्यरत थे, और संजीव गंधर्व, जो शासकीय प्राथमिक शाला आरी में पदस्थ थे, दोनों पर अपने पद के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप है।
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की गैर-जिम्मेदाराना गतिविधियां सामने आईं, जिससे डीईओ ने सभी को चेतावनी देते हुए पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।
इस कार्रवाई ने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है, और इसे स्कूलों में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।