मैं हूँ बदलता बस्तर..क्यूआर कोड स्कैन करते ही दिखेगी बदलते बस्तर की तस्वीर
रायपुर/ आज सभी अखबारों में ” मैं हूँ बदलता बस्तर” का एक विज्ञापन छपा है, जिसमें एक क्यूआर कोड भी दिया गया है।
क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ ही बदलते बस्तर का एक वीडियो डिस्प्ले हो रहा है, जिसमें बस्तर के बदलते हालात को देखा जा सकता है।
दरअसल यह विज्ञापन जनसम्पर्क विभाग ने जारी किया है, जो आज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जनसम्पर्क का यह अभिनव प्रयोग है, जिसमें फिक्स्ड विज्ञापन प्रदर्शित करने के साथ ही वीडियो भी डिस्प्ले हो रहा है।
पिछले एक साल में राज्य सरकार ने नक्सली मोर्चे पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। कभी नक्सलियों के गढ़ रहे अधिकांश हिस्सों को नक्सल मुक्त कराने के साथ ही वहां विकास के काम शुरू किए गए हैं। यही सब बदलते बस्तर की तस्वीर में दिखाई गई है।
मैं हूँ बदलता बस्तर – छत्तीसगढ़ के बस्तर की नई पहचान!
एक झलक बदलते बस्तर की देखने के लिए QR कोड को स्कैन करें।#बदलता_बस्तर #नया_छत्तीसगढ़ #DigitalIndia pic.twitter.com/feaOhmi0dP— Bastar District (@BastarDistrict) December 15, 2024