
Bilaspur NewsChhattisgarh
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप..कहा…करेंगे चुनाव आयोग से शिकायत…कहा..स्ट्रांग रूम में लगाए सीसीटीवी कैमरा
प्रमोद नायक ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
बिलासपुर—-कांग्रेस मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी और आब्जर्वर विनीत नंदनवार से लिखित शिकायत पर भाजपा पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। प्रमोद नायक के निर्वाचन अभिकर्ता ने बताया कि शासकीय संपत्तियों पर भाजपा मेयर प्रत्याशी एल पद्मजा का बैनर पोस्टर लगा है। प्रचार सामाग्री में शासन के मंत्री और मुख्यमंत्री का भी पोस्टर शामिल है। इसके अलावा प्रमोद नायक की तरफ से मनीष श्रीवास्तव ने मांग की है कि इंजीनियरिंग कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी लगाया जाए। क्योंक चुनाव होने के बाद मशीनों को यहीं रखा जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया जाना जरूरी है।
आचार संहिता का उल्लंघन
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और ऑब्जर्वर विनीत नदनवार से भाजपा महापौर प्रत्याशी एल पद्यमजा लिखित रूप से अलग अलग शिकायत की है। नायक ने आरोप लगाया है कि शासकीय संपत्तियों से भाजपा प्रत्याशी का बैनर पोस्टर तत्काल हटायी जाए। उन्होने कहा कि शहर के एक एक बिजली खंबों और सरकारी भवनों में एल पद्मजा के बैनर पोस्टर अटे पड़े हैं।
नायक ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि आज यानी 7 फरवरी को शहर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रोड शो कार्यक्रम है। स्वागत में शहर के एक एक बिजली खम्बे और सरकारी भवनों में भाजपा प्रत्याशी एल पद्यमजाऔर पार्षदों के फोटो वाले बैनर पोस्टर लगाए गए है। ऐसा किया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटाया जाना चाहिए।
प्रमोद नायक ने कहा कि स्थानीय चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाता। आदर्श आचार संहिता पालन कराने की जिम्मेदारी ज़िला निर्वाचन और ऑब्जर्वर की है। ,कांग्रेस ने लगातार इस विषय को लेकर अपनी शिकायत की है। बावजूद इसके चुनाव अधिकारियों ने शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया है। यदि बैनर पोस्टर को शासकीय संपत्ति से तत्काल नहीं हटाया जाता है तो प्रदेश निर्वाचन से शिकायत करेंगे।
स्ट्रांग में तत्काल लगाए सीसीटीवी कैमरा
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के निर्वाचन अभिकर्ता मनीष श्रीवास्तव ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां ईवीएम मशीन रखी गई हैं चुनाव के बाद वोटिंग मशीनो को स्ट्रांग रूम में ही रखा जाएगा। मशीनों की निगरानी और सुरक्षा के लिए इंजीनियरिंग कालेज परिसर में सीसी टीवी कैमरा लगाया जाना जरूरी है। सीसीटीवी कैमरे से परिसर की पूरी जानकारी होगी। साथ ही मशीनो की निगरानी भी सही तरीके से होगी।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे