Madhya Pradesh News
मंत्रालय में दिया गया सी.पी.आर. प्रशिक्षण
![मंत्रालय में दिया गया सी.पी.आर. प्रशिक्षण 1 MP Cabinet Decision](https://cgwall.com/wp-content/uploads/2024/10/Mantralaya_Vallabh_Bhavan_Bhopal.jpg)
मंत्रालय वल्लभ भवन, विंध्याचल एवं सतपुड़ा की सुरक्षा में तैनात समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को डॉ. राकेश भार्गव, डॉ. उमेश पटेल एवं डॉ. जे.पी. चौरसिया ने कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) संबंधी प्रशिक्षण देकर आवश्यक एवं जानकारी प्रदान की।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
समस्त सुरक्षा कर्मियों को बताया गया कि सी.पी.आर. से किसी व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार देकर जीवनदान दिया जा सकता है।
डमी के माध्यम से सीपीआर ट्रेंनिंग देते हुए इस प्रक्रिया को सभी ने व्यावहारिक रूप से समझा और जाना कि आकस्मिक परिस्थितियों में यह कितना महत्वपूर्ण हैl
कार्यक्रम में किरण फाउंडेशन के सचिव डॉ. भार्गव, डॉ. चौरसिया, डॉ. पटेल, काउंसलर रवि कनौजिया और सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा, श्री अविनाश सहित वल्लभ भवन, सतपुड़ा एवं विंध्याचल के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।