Chhattisgarh
CG News: महाकुंभ में शामिल होने जा रहे BJP विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
CG News:बलौदाबाजार। महाकुंभ में शामिल होने सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में विधायक की पत्नी को कंधे में चोट आई है, वहीं परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं.
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
CG News:मीडिया रिपोर्ट अनुसार जानकारी के अनुसार, विधायक इंद्र साव के साथ गाड़ी में उनकी पत्नी, दो बेटियां, सुरक्षा गार्ड सवार थे. दुर्घटना में विधायक की पत्नी के कंधे में चोट आई है, जिनका स्थानीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
कार की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चिपट गया है. गनीमत रही कि विधायक के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर चोट नहीं आई.
भाटापारा शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने घटना की पुष्टि की है.