
CG NEWS:सूरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए देवंती साहू ने खरीदा फार्म,पहले दिन से हलचल शुरू
CG NEWS:सूरजपुर।नगर पालिक परिषद सूरजपुर एवं नगर पंचायत (बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, प्रतापपुर) में निर्वाचन के लिए नाम-निर्देशन की प्रक्रिया बुधवार 22 जनवरी से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पहले दिन नगर पालिका परिषद सूरजपुर से अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन का फॉर्म देवंती साहू ने लिया है। इसके अलावा भटगांव से भी 4 फॉर्म खरीदे गए हैं । जिसमें 1 अध्यक्ष पद के लिए और 3 पार्षद पद के फॉर्म लिए गए है।
जिले में निकाय चुनाव से जुड़ी व्यवस्था को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने नगरीय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आवश्यक तैयारियों के संबंध में नाम-निर्देशन के लिए निर्धारित कक्षों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी और कार्य में लगे सहायक अधिकारियों-कर्मचारियों से निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद सूरजपुर के लिए न्यायालय डिप्टी कलेक्टर व नगर पंचायत बिश्रामपुर के लिए न्यायालय उप तहसील पिलखा (बिश्रामपुर), नगर पंचायत जरही के लिए कार्यालय नगर पंचायत जरही, नगर पंचायत भटगांव के लिए न्यायालय उप तहसील भटगांव, नगर पंचायत प्रतापपुर के लिए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) प्रतापपुर में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए कक्ष निर्धारित किए गए हैं।
मालूम हो कि नगर पालिका परिषद सूरजपुर के लिए 18 वार्ड एवं नगर पंचायत भटगांव के 15 वार्ड, नगर पंचायत प्रतापपुर के 15 वार्ड, नगर पंचायत जरही के 15 वार्ड व नगर पंचायत बिश्रामपुर के 15 वार्डों के लिए क्रमवार आरक्षण का निर्धारण किया गया है ।