Chhattisgarh
कमिश्नर कांवरे ने देखा मेडिकल कॉलेज…मेटरनिटी वार्ड और ब्लड बैंक व्यवस्था का लिया जायजा…और दिया आदेश
कमिश्नर ने कहा..जल्द से जल्द करें स्वशासी परिषद की बैठक
बिलासपुर—संभागायुक्त महादेव कांवरे ने रायगढ़ प्रवास के दौरान लखीराम मेडिकल कालेज और गुरूघासी दास अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान कांवरे ने मरीजों और परिजनों से संवाद किया। प्रबंधन ने बातचीत के दौरान कमिश्नर को रोजाना आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कमिश्नर समस्याओं का तत्काल निराकरण का आदेश भी दिया।
कमिश्नर महादेव कांवरे ने रायगढ़ प्रवास के दौरान लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज और गुरु घासीदास अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागायुक्त ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस, कैजुअल्टी वार्ड, पुलिस सहायता केंद्र, मेटरनिटी वार्ड वार्ड समेत ब्लड बैंक और अन्य व्यवस्थाओं को जांचा परखा।
कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती एक एक मरीजों के पास पहुंचकर स्थिति को जानने का प्रयास किया। मेडिकल कालेज और भर्ती मरीज़ों से संवाद भी किया। परिजनों से चर्चा कर इलाज और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासल किया है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ लुका ने कमिश्नर को बताया कि पुलिस चौकी और स्ट्रीट लाइट की बहुत बड़ी समस्या है। संभागायुक्त ने तत्काल अधिकारियों से चर्चा कर चौकी बनाने के साथ ही बिजली समस्या को दूर करने का आदेश दिया।
आयुक्त ने बताया कि कॉलेज में नेफ्रोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। कमिश्नर ने अस्पताल में उपलब्ध मशीनों का वार्षिक रखरखाव और डॉक्टरों, कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान कावरे ने डीन को शीघ्र स्वशासी परिषद की बैठक रखने को कहा है।