तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महोबा/ उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक पर अपहरण से जुड़े एक मामले में तथ्यों से छेड़छाड़ करने और प्रकरण में दोष पूर्ण कार्रवाई किये जाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज किये गए इस मुकदमे में दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.
पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि मुख्यालय के सुभाष चौकी क्षेत्र में 18 अप्रैल 2024 की घटना में एक किशोरी को अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया था
जिस पर किशोरी की माँ की शिकायत पर कृष्ण कुमार नामक युवक पर आई पी सी की धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।तत्कालीन चौकी प्रभारी सुजीत कुमार जायसवाल ने इस मामले की जांच के दौरान किशोरी को बरामद कर लिया था
लेकिन इसके बाद की पुलिस कार्रवाई विवादित हो गयी
अमेठी के गौरीगंज थाने मे एक व्यवसायी का रक्त रंजित शव शनिवार सुबह मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के सभावतपुर बन्ना टीकर के पास हरिओम अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय दुर्गा निवासी वार्ड नंबर 23 चौक थाना गौरीगंज जनपद अमेठी का शव शनिवार पड़ा मिला।घटना की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
सुबह जब ग्रामीण निकले तो शव देख कर दंग रह गए।देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई।स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई।पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है। शव के पास खून से सने दो चाकू भी मिले है।
आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे चाकुओं से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया