महिला विधायक से अभद्रता करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
कानपुर / उत्तर प्रदेश में कानपुर की स्वरुपनगर पुलिस ने सीसामऊ की समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक नसीम सोलंकी के साथ अभद्र आचरण करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित नेता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को खुद को भाजपा का नेता बताने वाले धीरज चड्ढा और सपा विधायक नसीम सोलंकी का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें अलाव जलाने को लेकर चड्ढा और सोलंकी के बीच तकरार हो रही थी।
बातचीत के दौरान चड्ढा ने सोलंकी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।
अन्य मामले में लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में विधानभवन के सामने जानलेवा हमला करने के एक आरोपी ने परिवार के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह निगोहा क्षेत्र के कांटा गांव निवासी राजकमल पत्नी और तीन बच्चों के साथ विधानसभा के सामने तेल भरी पिपिया लेकर पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया मगर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उसके प्रयास को विफल कर दिया।