Bilaspur NewsChhattisgarh

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…100 लीटर से अधिक कच्ची शराब जब्त…ठाबा से बरामद हुआ अंग्रेजी मदिरा का जखीरा…4 गिरफ्तार

गिरफ्तार चारो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई

बिलासपुर—पुलिस को अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब सवा सौ लीटर कच्ची मदिरा बरामद किया है। ढाबा में औचक धावा बोलकर विदेशी शराब भी जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान शराब बिक्री के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है। 
 
25 लीटर कच्ची शराब बरामद.एक गिरफ्तार
 
कोनी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बिरकोना गांव स्थित परदेशी वर्मा के ठिकाने पर धावा बोला। आरोपी के कब्जे छानबीन के दौरान 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् अपराध दर्ज कर आरोपी परदेशी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। 
 
 ढाबा से विदेशी मदिरा जब्त,एक गिरफ्तार
 
तखतपुर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि ग्राम भीमपुरी स्थित  मित्र मिलन ढाबा मे शुष्क दिवस पर शराबखोरी की जा रही है। जानकारी के बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम ने ढाबा पर धावा बोला। संचालक गौरव मिश्रा से पूछताछ के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में छिपाकर रखी विदेशी मदिरा को बरामद किया। आरोपी के कब्जे से तीन नग किंगफिशर  बीयर टेग केन 5 नग बेग पाईपर 5 नग जम्मू गोवा 1 नग,देशी प्लेन शराब 21 नग बरामद किया गया।धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 
95 लीटर से अधिक देशी जब्त..दो गिरफ्तार
 
सीपत पुलिस ने पंचायत और निकाय चुनाव के दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कच्ची महुआ शराब का जखीरा जब्त किया है।मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने रेड कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस टीम ने आरोपी विनोद कुमार सूर्यवंशी के पाण्डेपुर स्थित घर से 80 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब जब्त किया। इसके अलावा टीम ने बाम्हू गांव स्थित आरोपी कैलाश सिंह गोंड के ठिकाने से 15 लीटर देशी महुआ बरामद किया है। कुल 95 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर पुलिस ने दोनो के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।
 
 
फर्जीवाड़ा में सलमान खान और बिल्डर भरत मतलानी गिरफ्तार...कूटरचना कर मांगा पेश किया पर्जी कब्जा प्रमाण पत्र...पुलिस ले गयी अपने साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close