ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
लाडले सपूत ने छत्तीसगढ़ की माटी को बनाया अमर…बोले चन्द्रप्रकाश वाजपेयी…आज भी प्रदेश का जर्रा जर्रा करता है याद
अमर बलिदानी वीर नारायण को बिलासपुर ने भी किया याद
बिलासपुर— अमर शहीद प्रदेश के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह को प्रदेश वासियों ने याद किया 167 वां शहीद दिवस पर जिला स्काउट गाइड संघ ने गरिमामय कार्यक्रम में योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.साहू के विशेष मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने अमर शहीद वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ महतारी का सच्चा सपूत बताया।
अमर शहीद वीर नारायण सिंह को 167 वीं शहीदी दिवस पर प्रदेश के साथ बिलासपुर ने भी गर्व के साथ याद किया। मुंगेली नाका चौक स्थित 27 खोली आवासीय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर मौजूद सभी ने छत्तीसद महतारी के लाडले सपूत को अपर बलिदानी बताया। उनके योगदान को याद भी किया।
कार्यक्रम को स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने संबोधित किया। उन्होने बताया कि 1856 में सोनाखान ज़मींदारी में अकाल पड़ने पर लोगों के लिए वीर नारायण सिंह ने आवाज बुलंद किया। उन्होंने अपना अनाज जनता के बीच बाँट दिया। बावजूद इसके भयावह भुखमरी की समस्या यथावत रही। इसके बाद उन्होने जनता हित में व्यापारियों , डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर जनता के लिए अनाज देने को कहा। कोई मदद नहीं मिलने पर उन्होंने गोदामों से अनाज निकलवा कर पीड़ितों को बँटवा दिया।
अंग्रेजो ने उन पर डाका डालने और हत्या का झूठा आरोप लगाया। गिरफ्तार कर उन्हें रायपुर स्थित जेल में बंद कर दिया। कुछ माह बाद वीर नारायण सिंह जेल से सुरंग बनाकर भाग निकले। बाहर आने के बाद उन्होने 500 आदिवासियों की सेना तैयार किया। अंग्रेजों ने वीरनारायण के साथ छल कर वार्ता के लिए बुलाया। उन्हें दुबारा गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया। अंग्रेजी हुकुमत ने विद्रोह का मुक़दमा चलाकर छत्तीसगढ महतारी के लाडले सपूत को 10 दिसम्बर 1857 को रायपुर में फाँसी पर चढ़ा दिया। लेकिन प्रदेश की जनता उनके योगदान को आज भी याद करती है।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद वीर नारायण की शहादत को याद किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ उषा किरण बाजपेयी,ओंकार पटेल,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,मनहरन पूरी गोस्वामी,शेलेन्द्र शुक्ला,रुचि तिवारी, डीओसी महेन्द्र बाबू टण्डन,कुल भूषण कुर्रे,तुषार नायक,चन्द्र शेखर पंकज,विनोद मिश्रा,विश्वास यादव,आदित्य शर्मा,अक्षय श्रीवास,रामनारायण पटेल,पायल कश्यप,रागनी वर्मा,पिंकी मानिकपूरी,रिया वर्मा,किरण यादव,प्रिया साहू समेत गणमान्य लोगों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।