मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुरवासियों को दी प्लेनेटेरियम और स्मार्ट रोड की सौगात
बिलासपुर। बिलासपुर शहर के इतिहास में अब विकास का एक नया आयाम जुड़ चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर शहर में 6 करोड़ 72 लाख की लागत से अत्याधुनिक प्लेनेटेरियम की सौगात दी। प्लेनेटेरियम के लोकार्पण समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित इस प्लेनेटेरियम का नामकरण ज्ञान एवं अनुसंधान के प्रतीक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है। यह प्रदेश का पहला स्थायी डोम वाला प्लेनेटेरियम है।साढ़े तीन एकड़ में फैले इस प्लेनेटेरियम में तारों की उत्पत्ति से लेकर तारों के सम्पूर्ण जीवन की जानकारी मिलेगी। तारों की उत्पत्ति एवं उनके जीवन की कहानी हमेशा से लोगों को आकर्षित करती रही है। रात को खुले आसमान के नीचे तारों को देखना एक अनूठा अहसास कराता है। थ्री.डी. तकनीकी से सुसज्जित इस तारामंडल में ब्रहााण्ड के उत्पत्ति की रहस्मयी जानकारी मिलेगी। इस तारामंडल में थ्री.डी. दृश्यों के माध्यम से ब्रहााण्ड की जीवंत तस्वीर देखी जा सकती है।
प्लेनेटेरियम के ऊपरी हिस्से में बने स्क्रीन पर तारों की दुनिया को देखने के लिए आरामदेह पुशबेक चेयर की व्यवस्था भी की गई है, जिससे आसमान में होने वाली गतिविधियों का लुत्फ उठाया जा सकता है। इस प्लेनेटेरियम को स्मार्ट आर्ट गैलरी, वेटिंग रूम, लेक्चर रूम, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया गया है। प्लेनेटेरियम में विज्ञान एवं खगोल से जुड़ी नई-नई जानकारियां के साथ-साथ आविष्कार संबंधी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
200 की बैठक क्षमता वाले इस प्लेनेटोरियम में आगंतुकों के लिए फोर.के. सिंगल टेक्नोलॉजी का प्रोजेक्टर लगाया गया है। इसके अलावा प्लेनेटोरियम परिसर में ऑक्सीजोन का भी निर्माण किया गया है।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहरवासियों को तारामंडल की सौगात देते हुए उपस्थित बच्चों से संवाद भी किया। बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस तारामंडल के निर्माण से शहर के विकास में एक नया आयाम जुड़ चुका है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर,महापौर श्री रामशरण यादव,निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
महाराणा प्रताप चौक से तारबाहर चौक तक बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 26 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से व्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्मार्ट रोड का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया।संभाग के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र होने की वजह से इस मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन हमेशा लगे रहता है लेकिन पूर्व में इस मार्ग के अव्यवस्थित होने की वजह से हमेशा ट्रैफिक और जाम की समस्या बनी रहती थी।फोरलेन स्मार्ट रोड के बन जाने से व्यापारिक परिवहन सहज और सुगम हो चुकी है तथा शहरवासियों को एक व्यवस्थित और आधुनिक सड़क की सौगात मिल गई है।
इसके अलावा नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा 4 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से “बंधवापारा तालाब” का उन्नयन कर इसे एक टूरिस्ट स्पाॅट के रूप में विकसित किया गया है,जिसका लोकार्पण भी आज मुख्यमंत्री के कर कमलों से हुआ। इसके अलावा डाॅ.राजेंद्र प्रसाद बाल उद्यान,चिल्ड्रन मल्टीएक्टीविटी सेंटर का भी लोकार्पण किया गया।साथ ही स्मार्ट सिटी के पुराने बस स्टैण्ड में प्रदेश की पहली आटोमेटेड मल्टीलेवल शटल टाइप कार पार्किंग ,जीआईएस समाधान के कार्य ,हाईब्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली के कार्य,सेंट्रल लाइब्रेरी के फेज़ 2 तथा डिज़िटल लाइब्रेरी के विकास के कार्य ,विभिन्न कैरिजवेज का मरम्मत कार्य
कोतवाली चौक से अरपा नदी तक दिव्यांग अनुकूल फूटपाथ के साथ जल निकासी नाली का कार्य तथा शहर के प्रवेश द्वारों और ग्लो साइन बोर्ड के उन्नयन के कार्य का भूमिपूजन मा.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ।