Bilaspur NewsChhattisgarh

आबकारी और पुलिस की अलग अलग कार्रवाई…61 लीटर से अधिक शराब बरामद….दो वाहन समेत दो आरोपी गिरफ्तार

आबकारी और पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर—आबकारी और कोनी पुलिस टीम ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान अलग अलग समय पर दो शराब कारोबारी को पकड़ा है। दोनो ही मामलो शराब के अवैध परिवहन में प्रयोग किये गए दोनों मोटरसायकल को भी जब्त किया है। विधिवत कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। कार्रवाई के दौरान कुल मिलाकर 61 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद हुआ है।
52 लीटर शराब और मोटरसायकल बरामद
 आबकारी की टीम ने प्राप्त जानकारी के बाद जिला कलेक्टर के आदेश और आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक के निर्देश पर शराब कारोबारी के खिलाफ धावा बोला। सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर की अगुवाई में टीम ने सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम टेकर में मोटरसायकल से परिवहन करते आरोपी को घेराबन्दी कर रोका। टीम ने छानबीन के दौरान कुल 52 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। कल्पना राठौर ने बताया कि बरामद मोटरसायकल का नम्बर CG10B05161 है। आबकारी की धारा 34(2)59 (क) ( क) के तहत गिरफ्तार आरोपी का नाम राम किशुन है।
     सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि धरपकड़ कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक ऐश्वर्या मिंज, आरक्षक कल्याण कहरा,सिद्धार्थ श्रीवास्तव और ड्राइवर संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा।
कोनी पुलिस कार्रवाई..9 लीटर शराब जब्त
कोनी पुलिस के अनुसार पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर आपरेशन प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर चुमकवा निवासी प्रहलाद मेश्राम उर्फ गोवर्धन को शराब परिवहन करते पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AL 4650 से शराब परिवहन कर रहा था। मोटरसायकल और शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत‌् गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।
अधेड़ ने नाबालिग का किया अपरहण...शादी का झांसा देकर प्रतापगढ़ में किया बलात्कार...पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close