
CG NEWS:जिला कांग्रेस अध्यक्षों की छोटी लिस्ट के बाद फ़िलहाल टल गया कई जिलों में बदलाव… ?
CG NEWS:रायपुर। कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ में तीन नए जिला अध्यक्षों का नाम तय कर दिया गया है। इसके साथ ही यह सवाल भी तैरने लगा है कि प्रदेश में जिन जिलों में नए अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा थी क्या उस पर फिलहाल फुलस्टॉप लग गया है। संकेत मिल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव तक नए अध्यक्षों की नियुक्ति को टाला जा सकता है। मुमकिन है कि चुनाव के बाद संगठन में नीचे से ऊपर तक आमूल चूल बदलाव किया जाए।
जैसा कि मालूम है कि पिछले साल के आखिर में यह चर्चा शुरू हुई थी कि छत्तीसगढ़ में कई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बदले जा सकते है। सोमवार की देर रात जिला कांग्रेस अध्यक्षों की एक छोटी सूची सामने आई ।जिसके मुताबिक तीन जिलों में नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। रायगढ़ में नागेंद्र नेगी, मुंगेली में घनश्याम वर्मा और बस्तर में परमेश्वर शुक्ला को जिला कांग्रेस की कमान सौंप गई है। समीकरण के हिसाब से माना जा रहा है कि मुंगेली में पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव की पसंद से घनश्याम वर्मा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। मुंगेली जिले में वैसे कई नाम चल रहे थे। इस जिले में जिला कांग्रेस का अध्यक्ष पद पिछले काफी समय से खाली था। यहां तक कि लोकसभा के चुनाव भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बिना ही कराए गए। इस पद को लेकर काफी रस्साकशी थी। जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की ओर से संजय जयसवाल, अभिलाष सिंह का नाम आगे बढ़ाया गया था। जबकि विधायक देवेंद्र यादव की पसंद से संजय यादव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल माने जा रहे थे । उस दौरान मीडिया में आ रही खबरों के हिसाब से माना यह भी जा रहा था कि संजय जयसवाल ,संजय यादव या अभिलाष सिंह में से किसी एक नाम पर मुहर लगेगी । लेकिन आखिर में घनश्याम वर्मा का नाम सामने आया। जिसे लेकर से लेकर अभी से खेमेबाज़ी नजर आने लगी है।
उधर बस्तर में परमेश्वर शुक्ला को जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। वहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को बदलकर नया चेहरा सामने लाया गया है। जाहिर सी बात है कि बस्तर इलाके से आने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की पसंद से इस नाम पर मुहर लगी है। उधर रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र नेगी के बारे में बताया गया है कि उनके नाम पर करीब सर्वानुमति रही है। वैसे नागेंद्र नेगी की गिनती पूर्व मंत्री उमेश पटेल के समर्थकों में होती है। लेकिन उनके नाम को लेकर दूसरे बड़े नेता भी सहमत रहे हैं। नागेंद्र नेगी के रूप में रायगढ़ जिला कांग्रेस में नया अध्यक्ष बनाया गया है। यह पद पिछले कुछ समय से खाली था। यहां अरुण मालाकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। जो सारंगढ़ इलाके से आते हैं। सारंगढ़ नया जिला बनने के बाद से रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर इसी जिले से किसी नए नेता की नामज़दगी का इंतजार काफी समय से था। ख़ाली जगह पर नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
वैसे पिछले काफी समय से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी। पिछले साल के आखिर में पीसीसी चीफ दीपक बैज के दिल्ली दौरे को भी इससे जोड़कर देखा गया ।जहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित दूसरे नेताओं से भी उनकी मुलाकात हुई थी। तब से यह चर्चा रही है कि जिला कांग्रेस के नए अध्यक्षों की लिस्ट को हरी झंडी मिल चुकी है।उस समय बिलासपुर ग्रामीण और शहर जिला कांग्रेस सहित कई जिलों में भी दावेदारों के नाम चर्चा में रहे। लेकिन जिस तरह तीन जिला कांग्रेस अध्यक्षों की छोटी लिस्ट सामने आई है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि बाकी जिलों में फिलहाल नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाएगी। छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव तक नए जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति टल सकती है। ऐसे में मौजूद संगठन के सहारे ही कांग्रेस नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव लड़ेगी।