
CG Liquor Scam: शराब घोटाले मामले में Kawasi Lakhma गिरफ्तार
Cg liquor scam। Chhattisgarh शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री Kawasi Lakhma को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को तीसरी बार Kawasi Lakhma ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई है। शाम तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक इससे पहले 2 बार उनसे 8-8 घंटे ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर में अंदर घुसने से पहले Kawasi Lakhma ने कहा कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था।
इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। Kawasi Lakhma ने कहा कि, ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा।
ED के अधिकारियों ने बुधवार को Kawasi Lakhma को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार, Kawasi Lakhma ने congress सरकार के समय चलाए गए शराब के सिस्टम को लेकर ED को जानकारी दी है।
Kawasi Lakhma पर अफसरों ने एक्शन का दबाव भी बातचीत में बनाया। Kawasi Lakhma इस पूछताछ में कई बार खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था, समझ नहीं आने की बात कर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे।
हालांकि, ED ने आधिकारिक तौर पर इस पूछताछ को लेकर कुछ नहीं कहा है। लखमा के घर पर छापे के बाद निदेशालय ने पूर्व मंत्री के कमीशन लेने की बात कही थी। अब इस केस में जल्द ही ED कुछ नई गिरफ्तारी करने की तैयारी में है।