
ChhattisgarhBilaspur News
मतदान पर छुट्टी और मजदूरों को मिलेगा रूपया…श्रम विभाग ने जारी किया आदेश…बैठक कर कलेक्टर और एसपी ने पहुंचकर लिया जायजा
कोटवार, सचिव के साथ एसपी और कलेक्टर की बैठक
बिलासपुर—नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव मतदान के दिन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। श्रमिकों और निजी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों को भी छुट्टी का लाभ मिलेगा। सभी मजदूरों को छुट्टी का वेतन भी दिया जाएगा। स्थानीय निकाय के लिए मतदान 11, 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। चुनावी गतिविधियों और तैयारियों को लेकर कलेक्टर और एसपी ने रतनपुर, कोटा स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। रतनपुर और कोटा में सचिव और कोटवारों के साथ बैठक कर दोनो आलाधिकारियों ने संवाद किया। साथ ही चुनावी गतिविधियों को लेकर हमेशा सतर्क रहने का निर्देश भी दिया है।
मतदान,छुट्टी और मजदूरी
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर क्षेत्र में मतदान के दिन एक दिन का अवकाश होगा । चुनाव आयोग के आदेश पर श्रम विभाग ने सूचना जारी कर बताया कि मतदान दिवस पर मजदूरों को छुट्टी के साथ ही मजदूरी का भुगतान दिया जाएगा। जानकारी देते चलें कि बिलासपुर में नगरीय निकाय के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायत के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए 17, 20 एवं 23 फरवरी को मतदान किया जाएगा।
सहायक श्रम आयुक्त ज्योति शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में घोषित तारीख के दिन जिले में स्थित समस्त कारखानों, दुकानों और समाचार पत्र संस्थानों में अवकाश रहेगा। कारखाना अधिनियम 1948 और छत्तीसगढ़ दुकान स्थापना अधिनियम 1953 के तहत श्रम विभाग ने अवकाश घोषित किया है। ऐसे मतदाता जो राज्य के अन्य जिले और बिलासपुर जिले के निवासी है। इसके अलावा जिले में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में काम कर रहे हैं…ऐसे सभी श्रमिकों को मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा।
कोटवारों, सचिवों के साथ बैठक..फिर निरीक्षण
कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने रतनपुर और कोटा में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। कोटा ब्लॉक के सचिव और कोटवार के साथ बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान तैयारियों की समीक्षा की। कोटा ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 23 फरवरी को होना है। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयारियां पूर्ण करने को कहा। सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, एसडीएम एस.एस. दुबे, जनपद सीईओ युवराज सिन्हा और तहसीलदार भी बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर-एसपी ने रतनपुर के शहीद नूतन सोनी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण और वापसी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम और सहायक रिटर्निंग अधिकारी से की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर और एसपी ने बैठक व्यवस्था, सामग्री वितरण के लिए बनाए जाने वाले काउंटर जायजा लिया।
कोटा जनपद पंचायत में बैठक
कलेक्टर-एसपी ने कोटा जनपद पंचायत सभाकक्ष में सचिवों और कोटवारों की बैठक लेकर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने प्रशासन मुस्तैद है। कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, शौचालय, पानी, रैंप सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने मतदान केन्द्र में व्हील चेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोटवारों से कहा कि निर्वाचन में जमीनी स्तर पर आपकी भूमिका सर्वोपरि है। मतदान के प्रति लोगों को लगातार जागरूक करें।
एसपी ने कोटवारों और सचिवों से कहा कि आप सभी चुनाव प्रक्रिया के मजबूत स्तंभ हैं। दरअसल कोटवार को प्रशासन के आंख, कान, नाक माना जाता है। अभी पंचायत स्तर पर आप सभी स्पेशल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। पुलिसिंग के दृष्टिकोण से सूचना संकलन में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। आचार संहिता का पालन कराने में कोटवारों और सचिवों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कलेक्टर-एसपी ने इसके बाद कोटा के डीकेपी स्वामी आत्मानंद अंग्र्रजी स्कूल में बनाए गए स्ट्रॉग रूम का जायजा लिया।