
Best Selling Cars in India: Creta और Nexon पर भारी पड़ी Maruti की ये सस्ती गाड़ी
Best Selling Cars in India। दोस्तो आप भी अगर नई कार खरीदने वाले हैं तो पहले ये जान लीजिए कि मार्केट में आखिर कौन-कौन सी गाड़ियों का सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोग अब SUV गाड़ियां पसंद करने लगे हैं, लेकिन आपको ये जानकर झटका लग सकता है कि Maruti Suzuki की एक ऐसी पॉपुलर हैचबैक है जिसने Hyundai Creta और Tata Nexon जैसी एसयूवी को सेल्स के मामले में पछाड़ दिया है.
Best Selling Cars in India।आपको बताते हैं कि पिछले महीने जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच बेस्ट सेलिंग गाड़ियां कौन-कौन सी हैं?
न सिर्फ गाड़ियों के नाम बल्कि आज हम आपको इन गाड़ियों के बेस वेरिएंट और टॉप मॉडल की कीमतों के बारे में भी जानकारी देंगे.
मारुति की इस हैचबैक की पिछले महीने 24 हजार 078 यूनिट्स की बिक्री हुई है, ये कार किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज की वजह से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5,64,500 रुपए (एक्स शोरूम) से 7,35,50 रुपए तक (एक्स शोरूम)
Maruti Suzuki की इस प्रीमियम हैचबैक Baleno अपने स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए काफी पॉपुलर है. इस गाड़ी की पिछले महीने 19 हजार 965 यूनिट्स की बिक्री हुई है, बलेनो के बेस वेरिएंट की कीमत 6.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है तो वहीं इस कार के टॉप मॉडल के लिए 9.37 लाख रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की ये कार बहुत ही पॉपुलर है, जनवरी में कंपनी ने इस कार की 18 हजार 522 यूनिट्स की बिक्री की है. मॉर्डन डिजाइन से लेकर एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 11,10,900 रुपए (एक्स शोरूम) से 20,41,800 रुपए तक (एक्स शोरूम) है.
स्पोर्टी लुक वाली मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक की जनवरी में 17 हजार 081 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख (एक्स शोरूम) से 9.49 लाख तक (एक्स शोरूम) है.
टाटा मोटर्स की पॉपुलर और सबसे सेफ एसयूवी Tata Nexon का नाम भी शामिल है, पिछले महीने जनवरी में इस कार की 15 हजार 397 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख (एक्स शोरूम) और टॉप मॉडल की कीमत 15.59 लाख तक (एक्स शोरूम) है.Best Selling Cars in India