Bilaspur News

भाजपा मेयर प्रत्याशी की जाति पर कांग्रेसियों का सवाल…अटल का आरोप.. बहन और पिता सामान्य तो एल पद्मजा ओबीसी कैसे.. हम संवैधानिक लड़ाई लड़ेंगे

एलपीडी बाजार पूजा विधानी की जाती पर उठा सवाल

बिलासपुर… नामांकन दाखिल होने के बाद धीरे-धीरे नगर निगम का चुनाव गर्म होता जा रहा है …एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए …तो आज यानी दूसरे  दिन कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव  मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी ने भाजपा पर पलटवार किया है.

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

कोटा  विधायक अटल श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एल पद्मजा की जाती पर सवाल किया है ..उन्होंने बताया कि आज शाम तक निर्वाचन से जानकारी मिलने के बाद हम खुलासा करेंगे कि की एल पद्मजा की जाती क्या है..

छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी नेता के छत्तीसगढ़ियों का अपमान क्यों कर रहे हैं …

पत्रकार वार्ता कर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा  प्रत्याशी एल पद्मजा का जन्म तेलंगाना में हुआ है उनके पिता एल नारायण राव बिलासपुर रेलवे में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। एल पद्मजा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग की पात्रता नहीं रखती है ..एल पदमजा सामान्य जाति से आती है..

उनके पास ऐसा कोई पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र नहीं है.. उनकी बहन नीरजा  सिन्हा सामान्य वर्ग में आती है.. जबकि  पिता एल नारायण राव समान वर्ग की पात्रता रखते हैं

..अटल श्रीवास्तव ने बताया कि एल पदमजा वास्तव में पिछड़ी जाति की है ही नहीं.. उनके पास छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कलेक्टर से  जारी पिछड़ी जाति का वैधानिक प्रमाण पत्र भी नहीं है..

हमारी तरफ से मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने एल पद्मजा की जाति को लेकर जिला चुनाव अधिकारी के सामने शिकायत दर्ज कराया है . उनकी जाति संबंधी जानकारी  मांगा है।

अलग अलग ठिकानों में संयुक्त टीम का धावा...6 लाख का धान बरामद..खाद्य नियंत्रक ने किया सावधान..सख्त होगी कार्रवाई

कोटा विधायक ने बताया कि एल पदमजा की जाति संबंधित दस्तावेज की जानकारी मांगने पर जिला चुनाव अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि हम उपलब्ध कराएंगे.. ऐसी सूरत में हम आज शाम 5:00 बजे तक दस्तावेज और जिला चुनाव अधिकारी से दिए जाने वाली जानकारी का इंतजार करेंगे। अन्यथा हम कोर्ट जाने को तैयार है।

अटल श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ विविधताओं का प्रदेश है यहां हर कदम पर जातियां उपजातियां बदल जाती है। हमने जिला  निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय ना हो किसी जाति का अधिकार मारा न जाए। कोटा विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ओरिया जाति को  मिट्टी खोदने वाली जाति के रूप में पहचाना जाता है।

सवाल उठता है कि एक सामान्य वर्ग का व्यक्ति छत्तीसगढ़ में मिट्टी खोदने वाली पिछड़े वर्ग की जाती कैसे हो सकता है। जबकि एल नारायण राव सामान्य वर्ग से आते हैं जाहिर सी बात है एल पद्मजा भी सामान्य वर्ग से ही आएंगे। हम आज शाम 5:00 बजे तक इंतजार करेंगे ..इसके बाद संवैधानिक लड़ाई के..लिए  तैयार है..

अटल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि एल पद्मजा ने अधिकारियों से मिलकर षडयंत्र पूर्वक फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया है। यह सरासर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा और विश्वास घात है। हम छत्तीसगढ़ियों के साथ अन्याय हरगिज नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close