
मुख्यमंत्री सुरक्षा ड्यूटी से थानेदार नदारद..पुलिस कप्तान ने थमाया आदेश..अनुशाससनहीनता पर तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को किया निलंबित
अनुशासनहीन थानेदार को कप्तान ने किया निलंबित
सक्ती—सक्ती प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी से गायब डभरा थानेदार को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में थानेदार प्रवीण राजपूत पर अनुशासनहीनता का गंभीर आरोप है। साथ ही कार्य के दौरान व्यवहार को लेकर भी गंभीर शिकायत है। आदेश मेें पुलिस कप्तान के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिए जाने की बात भी कही गयी है।
सक्ती पुलिस कप्तान ने आदेश जारी कर डभरा थानेदार प्रवीण राजपूत को निलंबित कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि प्रवीण राजपूत ने 16 जनवरी की सुबह करीब चार बजे जीएडी कालोनी खोंधर डभरा में अनुचित आचरण और व्यवहार किया है। ऐसा किया जाना वर्दीधारी अधिकारी को शोभा नहीं देता है।
मामला सामने आने के बाद प्रवीण राजपूत को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से रिपोर्ट करने को कहा गया। बावजूद इसके थानेदार ने अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क नहीं किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान 18 जनवरी को प्रवीण राजपूत की ड्यूटी व्हीआईपी सुरक्षा में लगाई गयी। बावजूद इसके प्रवीण राजपूत सुरक्षा ड्यूटी से नदारद रहे।
पुलिस कप्तान के आदेशानुसार प्रवीण राजपूत का आचरण वर्दी और अनुशासन के खिलाफ पाया गया। 18 जनवरी को तत्काल प्रभाव से थानेदार को निलंबित कर दिया है।