
15 दिन नहीं खुलेगी शराब दुकान…राज्य शासन का फरमान.. खरीदी बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
राजिम कुम्भ मेला आयोजन को ध्यान में रखकर शासन का फैसला
रायपुर–धार्मिक भावनाओं और श्रद्धालुओं की मंशा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने 15 दिन आबकारी दुकान बन्द रखने का फरमान जारी किया है। छत्तीसगढ़ शासन ने यह फरमान राजिम कुंभ कल्प मेले के मद्देनजर सुनाया है। शासन के फरमान के अनुसार 12 से 26 जनवरी तक गरियाबन्द जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड में 6 दुकाने बन्द रहेंगी।
छत्तीसगढ़ शासन ने महामाधी पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम कुम्भ मेले को ध्यान में रखकर 15 दिन गरियाबन्द,रायपुर और धमतरी जिले के 6 शराब दुकान को बन्द रखने का आदेश दिया हैं। तीनों जिले की 6 दुकानें 12 फरवरी से 26 फरवरी तक बन्द रहेंगी। शासन से जारी आदेश में बताया गया है। राजिम कुम्भ धार्मिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
आदेश में बताया गया है कि गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड समेत कुल 6 शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। आबकारी विभाग ने निर्देश जारी कर बताया है कि इस दौरान क्षेत्र में शराब बिक्री और खरीदी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन को आदेश का सख्ती से पालन करना होगा।
प्रत्येक साल होने वाले राजिम कुंभ मेला में देश दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं का आना होता है। धार्मिक आयोजनों की पवित्रता को ध्यान मैें रखकर शराब दुकान को बन्द रखने का फैसला किया गया है। इससे आध्यात्मिक वातावरण तैयार होगा। शासन ने आदेश दिया है कि इस दौरान शराब की अवैध बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध होगा।