
मेयर का पहला दावेदार खरीदा नामांकन…तीसरे दिन किसी ने जमा नहीं किया आवेदन..अब तक 68 चेहरों ने खरीदा फार्म..2 लाख 25 हजार जमा
मेयर दावेदार त्रिलोक श्रीवास ने खरीदा नामांकन
बिलासपुर—नामांकन फार्म खरीदने और जमा करने के तीसरे दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन फार्म नहीं जमा किया है। पार्षद प्रत्याशियों के अलावा मेयर पद का एक मात्र दावेदार नामांकन फार्म जरूर खरीदा है। त्रिलोक श्रीवास ने तीसरे दिन फार्म खरीदकर कांग्रेस की तरफ से मेयर की दावेदारी किया है। अलग बात है कि कांग्रेस ने अभी तक मेयर दावेदार घोषित नहीं किया है।
नामांकन फार्म जमा करने और खरीदने की तारीख 28 जनवरी है। 22 जनवरी से अब तक यानी तीसरे दिन तक कुल 68 लोगों ने आवेदन खरीदा है। तीन दिनों में प्रत्याशियों ने कुल 2 लाख 25 हजार जमानत राशि जमा किया है। लेकिन तीसरे ना तो पार्षद प्रत्याशियों ने और ना ही मेयर दावेदानों ने फार्म नहीं जमा किया है।
तीसरे दिन कांग्रेस की तरफ से मेयर दावेदार त्रिलोक श्रीवास ने फार्म खरीदा है। बताते चलें कि अब तक किसी भी मेयर दावेदार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। चुनाव प्रशासन के अनुसार 25 को शनिवार है। छुट्टी निरस्त होने के कारण आवेदन नामांकन फार्म खरीदने और बिक्री का कार्य आम दिनों की तरह सुचारू रूप से किया. जाएगा।