
डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी कार…नशे की हालत में पकड़ाया ड्रायवर…चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया..बाल बाल बचा बाइक सवार
नशे की हालत में चालक ने कार को डिवाइडर से ठोंका
बिलासपुर—बीती रात्रि शराब के नशें में कार चला रहे ड्रायवर की लापरवाही से नूतन चौक के सामने बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार में चला रहे कार को ड्रायवर ने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। घनटा के बाद कार पलट गयी। हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन कार में सवार परिवार के सदस्यों को बाहरी और अन्दरूनी चोट पहुंची है। कार में एक बच्चा भी सवार था। उसे भी चोट पहुंची है।
सरकन्डा क्षेत्र के नूतन चौक के पास अटल आवास के सामने नशे में धुत वाहन चालक ने रेज रफ्तार कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। टकराने के बाद कार पलट गयी। घटना के दौरान डिवाइडर से टकरा कर कार का टायर फट गया। कार का शीशा भी टूट गया है।
घटना के तत्काल बाद आस पास के लोग बचाने के लिए दौड़े। सभी ने मिलकर कार को सीधा किया। इस दौरान लोगों ने पाया कि कार चालक नशे में है। साथ ही लोगों ने तत्काल सहयोग कर कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इसमं दो महिला और दो पुरूष के अलावा एक छोटी सी बच्ची है। घटना कार का नम्बर CG10-FA-0901 है।
कार सवार को बचाने के दौरान लोगों ने कार से शराब बरामद किया है। लोगों ने बताया कि कार चालक भी नशे था। घटना के पहले बाइक को टक्कर मारने वाला था। लेकिन बाइक सवार किसी तरह बच गया। इसके बाद चालक ने कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया।