ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

महिला निरीक्षक को नौकरी से निकालने की धमकी…व्यापारी ने किया गाली गलौच…बोला..विष्णुदेव से पूछ लेना..कौन है…मैं सरकार बनाता हूं

व्यापारी ने महिला निरीक्षक को रिश्वत में फंसाने की कही बात

बिलासपुर—तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई…मुझसे बात करने की..विष्णु देव साय से पूछ लेना…क्योंकि सरकार मैं बनाता हूं…यदि फर्म का फोटो लिया तो एसीबी को बुलाकर एक लाख की रिश्वत के जुर्म में जेल भेज दूंगा…। ऐसा एक आडियो रायपुर से जमकर सोशल मीडिया में चल रहा है। व्यापारी धमकी दे रहा है कि मैं रिपोटेड आदमी हूं…। एक फोन करूंगा नौकरी चली जाएगी….। अपना नम्बर दो अभी ओपी चौधरी को बुलाता हूं…। आडियो में उद्योगपति महिला के साथ गाली गलौच भी करता है। एक आडियो और वायरल हो रहा है..जिसमें व्यापारी ने परिचय दिए जाने के बाद भी जीेसटी इन्स्पेक्टर को उठाकर फेकवाने की बात कर रहा है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

महिला निरीक्षक को धमकी..गाली गलौच भी

 जानकारी देते चलें कि जीएसटी विभाग और मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में पहुंचकर फर्म का वेरीफिकेशन करें। क्योंकि विभाग को अंदेशा है कि लायसेैंस लेने के बाद फर्म का संचालन नहीं किया जा रहा है। फिजिकल वेरीफिकेशन से जीएसटी चोरी करने वालों की असलियत भी सामने आ जाएगी। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियो.के आदेश में जीएसटी इन्सपेक्टर बताये गये पते पर पहुंचकर फर्म का वेरीफिकेशन कर रहे हैं। इस दौरान रायपुर जीएसटी विभाग के सर्कल 5 और 6 के सर्कल इंस्पेक्टर के साथ व्यापारियों की तरफ से गाली गलौच और एससीबी से गिरफ्तार करने की धमकी वाला आडियो जमकर वायरल हो रहा है। आडियो में  व्यापारी कहता है कि सरकार मैं  बनाता हूं…गाली गलौच भी करता है। धमकी देता है कि विष्णुदेव साय से पूछ लेना की मैं कौन हूं…नम्बर दो अभी ओपी चौधरी को फोन करता हूं..और बुलाता भी हूं…। साले कहां कहा से आ जाते हैं..एक अन्य आडियो में उद्योगपति ने तो इंस्पेक्टर को उठावा कर फेंकने की धमकी भी देता है।

कांग्रेस नेताओं की साजिश उजागर...कांग्रेस नेताओं ने किया उग्र प्रदर्शन...कहा...गृहमंत्री ने देश को आंदोलन की आग में झोंका

उद्योगपति ने कहा मैं सरकार बनाता हूं

  जानकारी के अनुसार रायपुर जीएसटी विभाग सर्कल 5 की महिला निरीक्षक रितु सोनकर योगेश कामर्शियल प्रायवेट लिमिटेड फर्म का वेरीफिकेशन करने महेश कालोनी श्रीनगर रोड गुढियारी पहुंचती है। फर्म का लोकेशन लेने के लिए संचालक से फोन करती है। पहले तो एक महिला फोन पर बात करती है। इसके बाद फर्म संचालक सीए की अनुपस्थिति का हवाला देता है। और फिर भड़क जाता है। संचालक धमकी देता है कि वह नहीं जानती कि मैं कौन हूं…मैं सरकार बनाता हूं…चाहे तो विष्णुदेव साय से पूछ ले। यदि उसने फोटो लिया तो ओपी चौधरी को बुलायेगा। बड़े अधिकारियों को भी फोन करेगा। बातचीत के दौरान उद्योगपति महिला इंस्प्केटर को लानत मलानत करता है। साथ ही एक लाख रूपयों की रिश्वत देने के जुर्म में गिरफ्तार करवाने की धमकी भी देता है। डरी सहमी महिला निरीक्षक बिना गुनाह के बड़े बड़े दिग्गजों के नाम को सुनकर उद्योगपति से माफी मांगने लगती है।

बदतमीजी का दूसरा आडियो

इसी क्रम में एक दूसरा आडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आडियो रायपुर जीएसटी विभाग के सर्कल 6 के इंस्प्केटर होमेश वर्मा और स्थानीय उद्योपति के बीच बातचीत का है। आडियो में होमेश वर्मा दलहा सिवनी स्थित श्री जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन  के मालिक राहुल शर्मा से बातचीत कर रहे हैं।

उठाकर फेंकवा दूंगा

 फर्म संचालक होमेश वर्मा को धमकी दे रहा है कि अन्दर कैसे आए। जबकि वर्मा कहते है कि वह बाहर है…सरकार ने वेरीफिकेशन के लिए भेजा है। संचालक ने धमकी दिया कि वेरिफिकेशन नहीं दूंगा…क्या कोई वारंट लाए हो…कौन जीएसटी डिपार्टमेन्ट…चले जाओ नहीं तो उठवाकर बाहर फेंकवा दूंगा।

GST महिला निरीक्षक को उद्योगपति ने धमकाया..कहा...तेरी हिम्मत कैसे हुई..उठाकर फेकवा दूंगा...अभी करता हूं विष्णुदेव और ओपी को फोन...सुनें आडियो

सवाल कई..जवाब का इंतजार

आडियो सुनने के बाद सवाल बहुत हैं…महत्वपूर्ण बात यह है कि किसने सरकारी कर्मचारियों को इस तरह से धमकाने का अधिकार दिया है। मामले में फिलहाल विभाग के लोगों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों से सुझाव मिलने के बाद शासन ने व्यापारियों के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना लिया है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close