India News

एचएमपीवी के मद्देनजर सरकारी अस्पताल में स्पेशल आईसीयू वार्ड तैयार

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचएमपीवी वायरस को देखते हुए सभी सरकारी हॉस्पिटलों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

इस वायरस के लक्षण मिलने पर जल्द से जल्द इलाज शुरू हो, उसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आईसीयू तैयार करवा दिए गए हैं।

पानीपत के सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा ने बताया कि एचएमपीवी वायरस चीन से चिन्हित हुआ है। अभी इस वायरस का ज्यादा मामला भारत में नहीं देखने को मिल रहा है। वहीं पानीपत की स्थिति अभी सामान्य है।

सीएमओ ने वायरस की जानकारी देते हुए बताया कि खांसी-जुकाम होने पर वायरस के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ज्यादा लक्षण बच्चों और बुजुर्गों में दिखाई देते हैं। बच्चों या बुजुर्गों को गंभीर खांसी जुकाम हो रहा है या वो कई दिनों से बीमार चल रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाएं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्देश जारी हुए हैं कि अभी इसको लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पानीपत की स्थिति सामान्य है अभी तक कोई एचएमपीवी वायरस से पीड़ित नहीं है। अगर कोई भी वायरस से पीड़ित मरीज में लक्षण मिलते हैं तो बच्चों और वयस्कों के लिए आईसीयू तैयार कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि भारत के कई राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले देखने को मिले हैं। सरकार ने भी इसके लिए कमर कस ली है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है।

सरकार ने इस वायरस को लेकर सभी राज्‍यों से सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा है। इस वायरस को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों ने अलर्ट जारी किया है। देश में अब तक कर्नाटक (2), गुजरात (1) और तमिलनाडु (2) समेत एचएमपीवी के सात मामले सामने आए हैं। सभी मामले 3 महीने से 13 साल की उम्र के बच्चों में पाए गए।

One Nation One Election पर बनी 39 सदस्यीय जेपीसी, भर्तृहरि महताब अध्यक्ष 

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close