Chhattisgarh

कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया ईव्हीएम की द्वितीय रेण्डमाईजेशन

नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2025 कराये जाने हेतु समय-अनुसूची (कार्यक्रम) 20 जनवरी को जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

नगरपालिकाओं के आम, निर्वाचन 2025 के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि नरेन्द्र मेश्राम, सुदीप झा, शेख तौहिद, शालिनी कर्मकार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं की उपस्थित में ईव्हीएम की द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।

नगरीय निकाय निर्वाचन 15 वार्डों में मतदान के लिए कण्ट्रोल युनिट 21 और बैलेट युनिट और रिर्जव हेतु कण्ट्रोल युनिट 15 और बैलेट युनिट 30 इस प्रकार 36 कण्ट्रोल युनिट और बैलेट 51 का रेण्डमाईजेशन मतदान केन्द्रवार किया गया।

मतदान केन्द्रों पर वास्तविक प्रयोग के लिए नियंत्रण यूनिटों और मतदान यूनिटों की आंकलित आवश्यकता के बैलेट यूनिट आरक्षित मशीनों के रूप में रखना होगा।

रेण्डमाईजेशन में निकायवार मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर एवं 20 प्रतिशत सी यू एवं 30 प्रतिशत वी.यू. रिजर्व सहित पृथक की जायेगी।

इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, एसडीएम ओरछा अभयजीत मण्डावी, सूचना विज्ञान केन्द्र के जिला सूचना अधिकारी बलराम रजोरिया, निर्वाचन के सहायक प्रोग्रामर हेमंत देवांगन उपस्थित थे।

आयुक्त बस्तर संभाग डोमन सिंह एवं आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में बैठक लेकर निर्वाचन को सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई ताकि चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

कार से बरामद 27 लाख किसका..अब तक नहीं हुआ खुुलासा...रकम आयकर विभाग के हवाले...लोगों में चर्चा..बंटने से पहले पहुंच गयी पुलिस

आयुक्त बस्तर संभाग डोमन सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और वे अपने मतदान का अधिकार सुनिश्चित कर सकें।

उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना न पड़े।

श्री सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों से जानकारी लेते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन संपन्न कराने निर्देशित किये।

निर्वाचन अधिकारियों का चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए उनकी नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव कर्मियों की व्यवस्था और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और चुनाव में संलग्न होने वाले सभी कर्मियों की उचित व्यवस्था और प्रशिक्षण देने निर्देश दिये।

आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदान दल के किसी भी सदस्य को उनके रिश्तेदार या अन्य स्थानों पर न रूकने दिया जाए।

नगरपालिका क्षेत्र नारायणपुर में 16 हजार 811 मतदाता हैं, जिसमें 7 हजार 928 पुरूष, 8 हजार 881 महिला और 02 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 02 और पार्षद पद के लिए 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत में विकासखण्ड नारायणपुर में 60 हजार 94 मतदाता हैं, जिसमें 28 हजार 376 पुरूष, 31 हजार 716 महिला एवं तृतीय लिंग के 02 मतदाता हैं। विकासखण्ड ओरछा में 21 हजार 437 मतदाता हैं, जिसमें 10 हजार 629 पुरूष और 10 हजार 808 महिला मतदाता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close