Bilaspur News

एसडीएम ने मारा राइस मिल में छापा…पीडीएस पोर्टिफाइड चावल जब्त..कलेक्टर का फरमान..दर्ज करें FIR.. निरस्त करें कार्ड

टीएल बैठक मे कलेक्टर ने दिया सख्त आदेश

बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने पीडीएस का चावल खरीदने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होने निर्देश दिया है कि कार्रवाई के दौरान पीडीएस चावल बेचने वालो का राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा। कलेक्टर ने यह बातें टीएल बैठक के दौरान कही। कलेक्टर ने इस दौरान बैसमेन्ट में कोचिंग संचालन और झोलाछाप डॉक्टरों पर लगातार कार्रवाई करने को कहा।
जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम पीयूष तिवारी की अगुवाई में खाद्य विभाग के साथ तहसील प्रशासन की टीम ने विवेक राईस ट्रेडिंग ,संजय तरण पुष्कर के सामने नेहरू नगर  में धावा बोला। संयुक्त टीम ने इस दौरान दुकान का निरीक्षण किया। मौके से 13 क्विंटल यानी 52 बोरी पीडीएस चावल बरामद किया गया।
कार्रवाई के बाद एसडीएम पीयूष तिवारी ने बताया कि छापामार कार्रवाई में बीपीएल को दिए जाने वाला फोर्टीफ़ाइड मोटा चावल बरामद किया गया। मांगे जाने पर प्रोपराइटर ने जरूरी दस्तावेज भी पेश नहीं किया। निरीक्षण के दौरान दो स्थानीय लोगों को दुकान में पीडीएस का चावल बेचते पकड़ा गया। दोनों का इस दौरान बयान भी लिया गया।
दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक ने सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज कराया गया है। साथ ही पीडीएस का चावल बेचने वाले का राशन कार्ड निरस्त किया गया है। कार्रवाई में तहसीलदार अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर सिद्धि गबेल, खाद्य विभाग सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी , अजय मौर्य,खाद्य निरीक्षक धीरेंद्र कश्यप उपस्थित थे।
मामले में आज कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्रवाई को लगातार जारी रखें। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
डॉक्टरों ने किया हड़ताल का एलान...IMA का एलान...24 घंटे रहेंगी बन्द रहेंगी सेवाएं...सरकार को मानना होगा 5 सूत्रीय मांग
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close