ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

GST महिला निरीक्षक को उद्योगपति ने धमकाया..कहा…तेरी हिम्मत कैसे हुई..उठाकर फेकवा दूंगा…अभी करता हूं विष्णुदेव और ओपी को फोन…सुनें आडियो

निरीक्षक से व्यापारी ने दिखाया रसूख..सहम गयी महिला निरीक्षक

बिलासपुर—जीएसटी मंत्रालय के आदेश पर इन दिनों फर्म निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। आदेश का पालन करते हुए निरीक्षक दिन में 25 टारगेट के साथ फर्म सत्यापन करने शहर के कोने कोने पहुंच रहे हैं। इस दौरान व्यापारियों से फोन कर फर्म की वस्तुस्थिति का पता भी लगा रहे हैं।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

फोटो खीचने के बाद विभागीय पोर्टल में वस्तुस्थिति की जानकारी साझा कर अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं। इस दौरान निरीक्षकों को व्यापारियों की गाली गलौच का सामना भी करना पड रहा है। 

          ताजा मामला रायपुर जीएसटी विभाग के सर्कल पांच और 6 का सामने आया है। दोनो ही सर्कल इंस्प्केटर का सोशल मीडिया में फर्म संचालक के साथ बाचतीच का आडियो वायरल हो रहा है।

सर्कल पांच की इंस्पेक्टर रितु सोनकर योगेश कामर्शियल प्रायवेट लिमिटेड के संचालक से फोन पर फर्म की जानकारी मांग रही है।

लेकिन फर्म संचालक महिला इंस्प्केटर को धमकी दे रहा है कि जानती नहीं कि वह कौन है। अभी मुख्यमंत्री विष्णु देव और मंत्री ओपी चौधरी को फोन करता हूं। तुम्हे पता चल जाएगा कि मैं कौन हूं।

और हिम्मत कैसे हुई कि वह फर्म का वेरिफिकेशन करने आयी है। इस दौरान फर्म संचालक ने इस बात का भी लिहाज नहीं किया कि वह महिला अधिकारी से बात कर रहा है। उल्टा नौकरी खत्म करने की धमकी दे रहा है।

 इसी तरह दूसरा मामला रायपुर सर्कल 6 के निरीक्षक होमेश वर्मा का भी व्यापारी के साथ बातचीत का आडियों वायरल हो रहा है।

व्यापारी के फर्म का नाम जगन्नाथ कन्ट्रक्शन है। मालिक का नाम राहुल शर्मा है। राहुल शर्मा इन्स्पेक्टर को उठवा कर फेकवाने की धमकी दे रहा है। सुने बातचीत की पूरी आडियो

केशकाल घाट से 25 तक आवाजाही बंद

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close