Bilaspur NewsChhattisgarh

4 महीने से नही मिला चावल..डोड़की वासियों का आरोप..संचालक कर रहा राशन की ब्लैकमेलिंग..आज तक नहीं मिला शक्कर और नमक

विरोध करने पर पुलिस को बुलाकर धमकी

बिलासपुर—मस्तूरी विकासखण्ड के डोड़की और दलदली के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोसायटी संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार महीने से राशन नहीं मिल रहा है। इसके चलते हम गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। किसी दिन राशन मिलता भी है तो दूसरे दिन मशीन खराब हो जाती है। इसके बाद चावल भी खत्म हो जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोसायटी का राशन ब्लैकमेल हो रहा है। आज तक दुकान से ना तो शक्कर मिला और ना ही नमक।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

         मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत डोड़की और दलदली के निवासियों ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोसायटी संचालक पर राशन ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने खाद्य संचालक अनुराग भदौरिया को बताया कि पिछले चार महीने से राशन का वितरण नहीं किया गया। कभी कभार एक दो दिन के लिए दुकान खुलता भी है तो कुछ देर बाद मशीन खऱाब हो जाती है। इस दौरान कुछ लोगों को ही राशन दिया जाता है।

 

         ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डो़ड़की स्थित सोसायटी संचालन महिला करती है। महीने में सिर्फ दो एक दिन ही दुकान खोलती है। कुछ लोगों को चावल देती है। और बाकी लोगों को भगा देती है। विरोध करने पर दो टूक कहती है कि जिससे शिकायत करना हो करो। जब मशीन खराब है तो राशन कैसे देगी। राशन वितरण मशीन बनने के बाद दूसरे दिन वितरण करने को कहती है। दूसरे दिन कुछ लोगों को चावल देने के बाद राशन खत्म होने एलान कर देती है। ऐसा वह पिछले चार पांच महीने से कर रही है।

 

गणतंत्र दिवस पर अश्लील शेर-ओ-शायरी...वीडियो वायरल..डीईओ ने दिया जांच का आदेश...सच्चाई आने के बाद व्याख्यता स्वारथ लाल निबंलित

ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि सोसायटी से आज तक ना तो शक्कर का वितरण किया गया। और ना ही किसी को नमक ही दिया गया है। पूछने पर दुकान संचालिका का रटा रटाया जवाब देती है कि सरकार ने शक्कर और नमक बांटना बन्द कर दिया है। विरोध करने पर पुलिस को बुलाकर डराती धमकाती है।

 

 मामले में खाद्य संचालक अनुराभ भदौरिया ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। कलेक्टर के आदेश पर शिकायत मस्तूरी एसडीएम को भेजा गया है। जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई होगी। भदौरिया ने बताया कि सोसायटी को हर महीने कोटा के अनुसार ना केवल चावल..बल्कि शक्कर और नमक वितरण के लिए दिया जाता है।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close